खट्टर ने पीके दास का लिया पक्ष, क्या अब असीम गोयल देंगे अपने सीएम के क खिलाफ धरना ?

सीएम बोले – अधिकारी अपने मन से कुछ नहीं करते , जो सीएम कहता हैं वह करते हैं

वीरेश शांडिल्य

ज्योतिकण डेस्क :- गत दिनों हरियाणा के खाद्य-आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास होश में आओ का स्लोगन देकर किसानो,मजदूरों व व्यापारियों के पक्ष में विधायक असीम गोयल धरने पर बैठे थे और कहा कि यदि उनकी न सुनी गई तो वह सोमवार से इस बारे बड़ा मोर्चा खोलेंगे l उसी दिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक असीम गोयल ने धरना क्यों दिया बात करूंगा वहीँ सीएम ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अधिकारीयों को कहता हैं l अधिकारी वहीँ करते है l ऐसा कहकर मुख्यमंत्री ने फिलहाल पीके दास को न केवल सरक्षण दिया बल्कि क्लीन चिट दे दी l अब बड़ी बात यह है कि क्या असीम गोयल अब अपनी ही पार्टी के सीएम के निवास या उनके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे या फिर सीएम के इस ब्यान के बाद असीम गोयल बैकफुट कर जायेंगे l

× Chat with Us!