हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 1 अक्टूबर को एक ही चरण में संपन्न होगा। मतदान के बाद नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रचार अभियान भी चलाए जा रहे हैं , चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा कि चीफ इलेक्शन ऑफिसर कहा कि हरियाणा की फाइनल वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी। जिन्होंने वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके पास अभी भी समय है। चुनाव की पूरे राज्य में राजनीतिक दल और जनता इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दे सकें। पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार कुछ नए मुद्दे भी उभर कर सामने आ सकते हैं, जिनमें किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी, और राज्य के विकास की गति प्रमुख हैं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाण में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 2.01 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं। हरियाणा में 10,495 स्थानों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे। एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 977 होगी। 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में हमने दौरा किया है।