ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य कल हिसार में ब्राहमण महाअधिवेशन में शामिल होंगे और हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियों से मांग करेंगे कि ब्राहमणों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। ब्राहमण आयोग बनाया जाए। ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को यह निमंत्रण हिसार ब्राहमण समाज के वरिष्ठ नेता रामफल व रोशन लाल ने दिया। वीरेश शांडिल्य ब्राहमण अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इस सम्मेलन में उनके साथ सैंकड़ों लोग शामिल होंगे और हिसार में होने वाले इस ब्राहमण अधिवेशन में हजारों की तादाद में ब्राहमण समाज के लोग शामिल होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ब्राहमणों का चुनावों में इस्तेमाल करती हैं और सत्ता में आने के बाद ब्राहमणों का तिरस्कार करती हैं। कल इसको लेकर भी ब्राहमण अधिवेशन में चर्चा की जाएगी। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के तमाम ब्राहमणों से आहवान किया है कि कल हिसार के गांव बांस में सुबह दस बजे पहुंचे और अपने समाज को मजबूत करने केलिए सुझाव दें और चर्चा करें। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है कि ब्राहमणें को मात्र हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में संगठित होना होगा और ऐसी राजनीतिक पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देना होेगा जो चुनावों के दिनों में ब्राहमणों को लुभावने वायदे कर अपने साथ लगाते हेैं और बाद में उनका तिरस्कार करते हैं और शोषण करते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कल हिसार में होने वाला सम्मेलन में सभी ब्राहमण सभाओं के लोग शामिल होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस सम्मेलन मेें ब्राहमणों के हित में अहम फैसले लिए जाएंगे।