अनिल विज को गृह मंत्री पद से हटाना भाजपा को विधानसभा चुनावों में भारी पड़ सकता है: सर्वे

सर्वे में अनिल विज सातवीं बार चुनाव जीतने में सक्षम, अनिल विज की टिकट कटने का प्रचार करने वाले नहीं जानते राजनीति की ABC 

 

(ज्योतिकण): पिछले तीन दिन से ज्योतिकण टीम ने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सर्वे किया। सर्वे में जहां अनिल विज सातवीं बार चुनाव जीतने में सक्षम हैं वहीं यह भी लोगों ने कहा कि पिछले दस साल से अंबाला में किसी तरह का भी भय या भ्रष्टाचार का सामना लोगों ने नहीं किया और अनिल विज ने अंबाला छावनी का नक्शा बदलकर अंबाला का नाम देश दुनिया में ऊंचा किया। सर्वे में लोगों ने खुले आम कहा कि अनिल विज ऊंचा आज से नहीं 30 साल से बोलते हैं। अधिकारियों की गलती होने पर उनके ऊपर बिजली की तरह गिरना उनकी आदत है यही नहीं कोई अधिकारी जनता के साथ भेदभाव करे यह बात अनिल विज को गवारा नहीं। बुजुर्गों ने और महिलाओं ने तो खुलकर कहा कि वह अनिल विज किस पार्टी से लड़ रहे हैं उन्होंने यह कभी देखा ही नहीं वह तो अनिल विज को वोट देते हैं।
आज अंबाला छावनी में विकास की गंगा बह रही है,अधिकतर दुकानदारों ने कहा कि अनिल विज कम से कम जो कहते हैं मुंह पर कहते हैं आज के नेताओं की तरह मुंह पर कुछ पीठ के पीछे कुछ कहने की आदत पूर्व गृह मंत्री अनिल विज में नहीं है और पिछले तीस साल से छावनी के लोगों ने कहा कि अनिल विज ने कभी जनता का दुख सुख नहीं छोड़ा, 12 महीने 30 दिन जनता के बीच रहते हैं, बीमार होने के बाद भी लोगों का काम करते हैं। कोरोना हुआ मैदांता अस्पताल से मौत के मुंह से वापिस आए तो भावुक होकर यही कहा कि उनकी दुवाओं की वजह से वह जिंदा हैं। अंबाला छावनी के लोगों ने कहा कि अनिल विज का कद अंबाला छावनी की जनता जानती है तभी वह छह बार विधायक बनें और सर्वें में लोगों ने कहा कि सातवीं बार अनिल विज को एमएलए बनाकर भेजेंगे। लोगों को यह भी याद है कि छावनी के लोगों के कारण अनिल विज जेल तक गए और लोगों ने कहा कि भाजपा ने
अनिल विज को गृह मंत्री पद से हटाकर अंबाला छावनी की जनता को नीचा नहीं दिखाया बल्कि हरियाणा की छत्तीस बिरादरी को जिन्हें अनिल विज इंसाफ देते थे उन्हें भी नीचा दिखाया। सर्वे में लोगों ने खुल कर कहा कि अनिल विज को गृह मंत्री पद से हटाने का खामियाजा, नुकसान पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। लोगों ने कहा कि जो अंबाला छावनी के कुछ नेता जिनको उनके मोहल्ले केलोग भी ठीक तरह नहीं जानते वह प्रचार कर रहे हैं कि अनिल विज को अंबाला छावनी से भाजपा टिकट नहीं देगी। ऐसे लोगों के बारे में सर्वे के दौरान लोगों ने कहा कि इन लोगों को यह भी नहीं पता कि दिल्ली में भाजपा मुख्यालय कहां है। प्रधानमंत्री मोदी का निवास किस रोड पर है व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में किस रोड पर रहते हैं। बस, ऐसा प्रचार करने वालों के बारे में छावनी की जनता ने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति की अइउ भी नहीं आती और भाजपा में जो सम्मान हरियाणा में अनिल विज ने लोगों में व भाजपा हाईकमान में बनाया है ऐसा सम्मान डॉ. मंगल सैन का होता था 
× Chat with Us!