घर में कछुआ रखने से होगी धनवर्षा,जानें वास्तु नियम व लाभ

वास्तु शास्त्र में कछुए को घर लाकर मंदिर में स्थापित करना शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इससे रुके हुए सभी काम पूरे हो जाते हैं। मां लक्ष्मी व कुबेर जी मंदिर में कछुआ रखने से प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

हिंदू धर्म में घर के मंदिर में तांबे या क्रिस्टल का कछुआ रखना शुभ माना गया है। इससे घर में सुख-समृद्धि व धन वर्षा होती है। हालांकि लोग बाजार से कछुआ लाकर उसे ऐसे ही मंदिर में रख देते हैं। आज हम आपको मंदिर में कछुआ स्थापित करने के वास्तु नियम और लाभ के बारे में बताएंगे। इन नियमों का पालन करके कछुए को मंदिर में स्थापित करेंगे तो आपको ज्यादा लाभ होगा।

वास्तु शास्त्र में कछुआ रखने का महत्व:-

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में किसी धातु का कछुआ रखना शुभ होता है। आप क्रिस्टल का कछुआ भी मंदिर में रख सकते हैं। इससे परिवार पर कुबेर व लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इसी के साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है। घर धन-धान्य से भर जाता है। कछुए को मंदिर में रखने से स्वास्थ्य संबंधी व धन प्राप्ति संबंधी रुकावट दूर होती हैं।

धन संबंधी परेशानी से मिलेगा छुटकारा:-

किसी को धन से संबंधित रुकावटें आ रही हैं तो वह अपने घर के मंदिर में कछुआ स्थापित कर सकता है। ऐसे लोगों को घर में क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए। क्रिस्टल वाला कछुआ घर लाने से रुका हुआ धन तो आता ही है। क्रिस्टल का कछुआ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। क्रिस्टल वाले कछुए को आप ऑफिस और बेडरूम में भी रख सकते हैं। नौकरी या अन्य क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। यदि आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है तो आपको पत्थर का कछुआ घर लाना चाहिए।

× Chat with Us!