कांग्रेसी किसानों की क्या लड़ाई लड़ेंगे,राहुल के सामने ट्रेक्टर पर बैठने के लिए लड़ने पर उतारू हो गए : डॉ. संजय शर्मा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बोले – जल्द ही भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की होगी घोषणा
शिव रंजन
अम्बाला – (ज्योतिकण डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि हरियाणा के ही नहीं देश के किसानों को पता चल गया है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाया गया किसानों का सुरक्षा कवच हैं और किसानों को अब यह भी समझ आने लगा हैं कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां किसान-मजदूर को गुमराह कर रहीं हैं l राहुल गाँधी पर हमलावर होते हुए डॉ. संजय शर्मा ने कहा मात्र 2-3 घंटे पिहोवा में रुक किसानों पर कौन सा एहसान कर दिया l सिर्फ राहुल गाँधी राजनितिक रोटी सेकने आए थे जो अब बात अब किसानों को समझ आ रहीं हैं l डॉ. संजय शर्मा ने कहा राहुल गाँधी क्या किसान,व्यपारी,आढती,मजदूर की लड़ाई लड़ेंगे उनकी मौजूदगी में ही राहुल गाँधी के साथ ट्रेक्टर पर बैठने के लिए कांग्रेसी आपस में भिड पड़े और आमने-सामने हो गये l राहुल गाँधी किसानों की बात उठाने से पहले कांग्रेस में अनुशासन पैदा करें l
डॉ शर्मा ने किसानों ने आह्वान किया कि वह विपक्ष में बहकावे में न आये l कांग्रेस बौखला चुकी है l कांग्रेस को पता है कि मोदी द्वारा लाया गया अध्यादेश आने वाले समय में किसानों व उनके परिवार व उनकी जमीन के लिए मील का पत्थर साबित होगा l डॉ. संजय शर्मा ने ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश में जल्द किसान मोदी के नए कृषि अध्यादेश को समर्थन करेंगे और उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रदेश कार्यकारणी का गठन कर देंगे इसके लिए लगातार संगठन में विचार-विमर्श चल रहा हैं l