भ्रूण हत्या रोकने पर हिमाचल के सीएम का फैसला बेटियों के हित में मील पत्थर:वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य बोले : पीएम मोदी को भी लोकसभा में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बेटियों के पालन पोषण व शिक्षा शादी तक का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी कानून लाना होगा 
 विश्व हिन्दू तख्त देगा सीएम हिमाचल सुक्खू को कंजक रक्षक अवार्ड, शांडिल्य बोले 2 व 1 लाख की मदद अहम कदम 
अम्बालाः विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के भ्रूण हत्या को लेकर लिए ऐतिहासिक फैसले पर उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि देव भूमि से जो मुख्यमंत्री ने फैसला लिया कि पहली बेटी होने पर 2 लाख व दूसरी बेटी होने एक लाख रुपया दिया जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस बयान में कहा की देवभूमि के सीएम सुक्खू को जल्द कंजक रक्षक अवार्ड व 21 हजार की राशि विश्व हिन्दू तख्त देगा। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा दूसरी बेटी के जन्म पर 3 लाख की राशि मिलनी चाहिए इस पर मुख्यमंत्री सुखू अपनी
सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठ चिंतन व पुर्नविचार करे साथ ही देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भ्रूण हत्या रोकने के लिए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरह बेटियों के हित मे फैसले लेने चाहिए ताकि बेटियों को कोख में ना मारा जा सके। शांडिल्य ने कहा कि भ्रूण हत्या डॉक्टरों पर केस दर्ज करने या टीवी या अखबारों में विज्ञापन देने से नही रुकेंगे वो ऐसे ऐतिहादिक फैसलों से रुकेंगे जैसा फैसला बेटियों के हक में हिमाचल के सीएम ने लिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का
नारा भी तभी सार्थक सिद्ध हो सकता है यदि वो केंद्र में कानून लेकर आएं की बेटियों की शिक्षा , पालन ,पोषण व शादी का खर्च केंद्र सरकार करेगी उस दिन के बाद भ्रूण हत्या होनी बद हो जाएगी। पीएम मोदी को देव भूमि के सीएम की पहल का खुलेमन से स्वागत करना चाहिए और बेटियों के हितों ओर हकों के लिए नए संसद में ऐतिहासकि फैसला लेना चाहिए फिर मोदी का नारा विश्व मे गूंजेगा। उन्होंने कहा कि बेटियाँ घरों का संस्कार होती हैं। उन्होंने कहा विश्व हिन्दू तख्त पूरे देश मे हिमाचल के सीएम सुक्खू द्वारा जनहित मे लिए फैसले का स्वागत करेगा ।
× Chat with Us!