त्योहारों की शुरुआत को लेकर एसपी जशंदीप रंधावा ने पुलिस को दिये निर्देश

त्यौहार का सीज़न शुरू होने वाले है लोगों ने बाजरों से खरीदारी करना भी शुरू कर दिया है , अब जिसके बाद अम्बाला के एसपी जशंदीप रंधावा ने पुलिस को अहम  दिशा – निर्देश दिए है , ज्योतिकण से बातचीत करते हुए एसपी अम्बाला ने बतया की राइडर और पीसीआर व पुलिस के नाकों को खास तौर पर निर्देश दिए गये है , भीड़ – भाड वाले इलकों में राइडर और पीसीआर की निगरानी ज्यादा रहेगी , खास तौर पर अम्बाला शहर के उन बाज़ारों के अनादर जहाँ पर त्योहारों के समय में ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है , एसपी रंधावा ने बताया की पुलिस को निर्देश दिए गये हैं की ऐसे लोगो के ऊपर ख़ास तौर पर निगरानी रखी जाये जो लोग त्योहारों के समय में बाजरों में निकल कर भीड़ का फायदा उठाते है और चैन स्नैचिंग , चोरी , लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते है , एसपी रंधावा ने आम जन से भी अपील की लोग खुद भी ध्यान रखे हमेशा सतर्क रहे और अगर कोई अज्ञात व्यक्ति आपको अपने आस पास दिखे तो तुरंत 112 को काल करें या अपने नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करें 

× Chat with Us!