SYL पर राज्य मंत्री कंवर पाल ने दिया बयान, ‘नहर बनने से किसानों को मिलेगा उनके हक का पानी’

हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने एसवाईएल (SYL) नहर पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल (SYL) नहर के विषय को और लंबा न खींचा जाए और हरियाणा के कानूनी हक का सम्मान करते हुए पंजाब सरकार तत्काल हरियाणा को पानी देने की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि नहर बनने से किसानों को उनके हक का पानी मिलेगा। 

स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल (SYL) नहर के विषय को और लंबा न खींचा जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कानूनी हक का सम्मान करते हुए पंजाब की आप सरकार को तत्काल हरियाणा को पानी देने की व्यवस्था करनी चाहिए।

माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी एक बार फिर पंजाब सरकार को एसवाईएल से हरियाणा के हक का पानी देने के लिए पंजाब सरकार को निर्देशित किया है। साथ ही सर्वे कार्य में सहयोग करने के लिए कहा है। लोकतंत्र में कानून से शासन व्यवस्था चलती है और पंजाब की भगवंत मान सरकार को तत्काल सकारात्मक सोच के साथ माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अमल करना चाहिए।

एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी बिल्कुल सही- कंवर पाल

उन्होंने आगे कहा कि एसवाईएल को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो टिप्पणी की गई है वह बिल्कुल सही है। माननीय कोर्ट के आदेश को मानना हमारी जिम्मेदारी है, चाहे वह आदेश सरकार के लिए हो या जनता के लिए हो। इस पर सबका दायित्व बनता है कि हम कोर्ट के आदेश का पालन करें। एसवाईएल पर पंजाब का व्यवहार बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना है, बार-बार माननीय कोर्ट के कहने पर भी पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही।

मंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेशों को मानकर पंजाब भी अपना दायित्व निभाये। कम पानी होने पर भी हरियाणा देश की राजधानी को पूरा पानी दे रहा है। इसी सकारात्मक सोच के साथ पंजाब सरकार को काम करना चाहिए। पंजाब की मान सरकार तर्क दे रही है कि एसवाईएल में पानी कम हो गया है। पानी कम है तो पंजाब से पाकिस्तान पानी कैसे जा रहा है।

× Chat with Us!