चंडीगढ़ में 159 पुलिस मुलाजिमों का तबादला:PGI चौकी इंचार्ज समेत 22 लाइन हाजिर, नवीन को बुड़ैल का सौंपा जिम्मा

चंडीगढ़ पुलिस ने 159 कर्मचारियों का तबादला किया है। जारी की गई सूची में 22 कर्मचारियों को लाइन हाजिर भी किया है। PGI की चौकी इंचार्ज चंद्रमुखी को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस के कई मुलाजिम को लाइन से निकाल कर थानों में भी लगाया गया है।

पुलिस के अधिकारी इन तबादलों को एक सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं। 24 घंटे के अंदर इन आदेशों के कंप्लायंस की रिपोर्ट पुलिस हेडक्वार्टर में देने के भी आदेश दिए गए हैं।

सब इंस्पेक्टर बबीता बल होगी PGI चौकी इंचार्ज:- 
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा किए गए तबादलों में सबसे ज्यादा चर्चित तबादला PGI चौकी इंचार्ज चंद्रमुखी का बताया जा रहा है। क्योंकि उनके साथ-साथ चौकी की ही दो अन्य मुलाजिम रितु और स्वाति यादव को भी लाइन हाजिर किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों पीजीआई में हुई कुछ घटनाओं के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। हालांकि PGI चौकी इंचार्ज चंद्रमुखी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। आधिकारिक तौर पर उनको लाइन हाजिर करने की वजह उनकी बीमारी ही बताई जा रही है।

विवेक कुमार सेक्टर 22 चौकी इंचार्ज:- 
सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार को सेक्टर 36 पुलिस स्टेशन से हटाकर सेक्टर 22 चौकी का इंचार्ज लगाया गया है, जबकि सुरेंद्र कुमार को सेक्टर 22 चौकी इंचार्ज से हटाकर पुलिस स्टेशन 39 में भेज दिया है।

नवीन कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर सब इंस्पेक्टर हवा सिंह की जगह बुड़ैल पुलिस चौकी का इंचार्ज लगाया है। सुभाष चंद्र को भी पुलिस लाइन से हटाकर आईटी पार्क पुलिस स्टेशन के समावेश केंद्र का इंचार्ज बनाया है।

 

× Chat with Us!