पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अब 4 अक्टूबर से राज्य के सरहदी इलाकों का दौरा करेंगे। यह उनका 5वां दौरा है और तीन दिनों तक वह पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के सरहदी गांवों में जाकर स्थानी पंचायतों से बातचीत करेंगे। वहीं, सूचना है कि वह इस दौरे में पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
इससे पहले उन्होंने 20-22 सितंबर तक इन जिलों का दौरा करने की घोषणा की थी, लेकिन 26 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह के आगमन व उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के मद्देनजर उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था।
राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राज्यपाल पहले दिन पठानकोट और गुरदासपुर में, दूसरे दिन अमृतसर और तरनतारन में और तीसरे दिन फिरोजपुर और फाजिल्का में निवासियों के साथ बातचीत करेंगे।
CM-गवर्नर मतभेदों के चलते लिया फैसला:-
पता चला है कि राज्यपाल अपने इस तीन दिवसीय दौरे के लिए राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसकी एक वजह मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर पंजाब के बीच पैदा हुए विवाद भी हैं। गवर्नर खुद मुख्यमंत्री से 50 हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांग चुके हैं। इसी के चलते गवर्नर पुरोहित ने राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने की थी टिप्पणी :-
गौरतलब है कि जुलाई महीने में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले टिप्पणी की थी कि राज्यपाल पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें गलत कहते हैं। इसके बाद राज्यपाल ने ऐलान किया था कि वह कभी भी सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। जुलाई महीने में राज्यपाल नॉर्थ कल्चर सेंटर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ से श्रीनगर के लिए रेगुलर फ्लाइट से रवाना हुए थे।