IAS आरके खुल्लर को रिटायर होने के सिर्फ 24 घंटों में ही हरियाणा सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश सरकार ने आरके खुल्लर की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। रिटायर्ड IAS आरके खुल्लर की नियुक्ति जिस पद पर की गई है उसमें वे हरियाणा सरकार के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। खुल्लर से पहले इस पद पर डीएस ढेसी नियुक्त थे।
रिटायर्ड IAS आरके खुल्लर को सरकार ने अहम जिम्मेदारी दे दी है। अब आरके खुल्लर को मुख्यमंत्री का मुख्य प्रधान सचिव (Chief Principal Secretary) बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने RK खुल्लर की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले इस पद पर डीएस ढेसी नियुक्त थे और सरकार ने उनकी सेवाएं खत्म कर दी हैं। बता दें कि IAS आरके खुल्लर गुरुवार को एफसीआर (FCR) के पद रिटायर हो गए और वे 1988 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं।
