अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे हैं या फिर चंडीगढ़ से दिल्ली तो आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि, चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे (Chandigarh Delhi NH) पर टोल टैक्स के दामों में इजाफा हुआ है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने टोल प्लाजा (Toll Plaza) के टोल के दाम बढ़ा दिए हैं. एक सितंबर से ये नई कीमतें लागू हो गई हैं. उधर, आम आदमी इस बढ़े हुए रेट के कारण जरूर चिंतित और परेशान हैं.
इसी प्रकार हल्के वाहनों को एक तरफ यात्रा के लिए 250 से 275 रुपये, डेली पास के लिए 375 से 410 रुपये, मासिक पास वालों को 7530 से 8240 रुपये का भुगताना करना होगा।यहां पहले ट्रक-बस के लिए एक तरफ की यात्रा का 500 रुपये टोल लगता था जो अब 550 रुपये होगा. इसी प्रकार रोजाना यात्रा करने के लिए पास पर अभी तक 755 देना होता था, अब 825 रुपये देना होगा. मासिक पास में 15065 रुपये लगते थे और अब 16485 रुपये लगेंगे. इसी प्रकार बड़े ट्राले के लिए 805 से 885, डेली पास पर 1210 से 1325 रुपये और मासिक पास पर 24210 से बढ़कर 26490 रुपये का भुगतान करना होगा.