पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने का आरोप

पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने का आरोप

(अम्बाला ज्योतिकण ) पंजाब में कैप्टन सरकार के समय दो मामले बड़े चर्चित रहे थे जिन्हें लेकर विपक्ष ने तत्कालीन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इन दोनों ही मामलों में विवादों के केंद्र में थे तत्कालीन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत. सत्ता गई तभी संकेत मिलने लगे थे कि साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें बढ़ेंगी. अब साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी हो गई है.

पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया है. साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि साधु सिंह धर्मसोत दलित छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी थे. साधु सिंह धर्मसोत को इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था. साधु सिंह धर्मसोत पर पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने का भी आरोप है.

× Chat with Us!