नूपुर शर्मा को मिल रहीं धमकियां, पुलिस ने दर्ज की FIR, BJP ने अपने नेताओं को दी नसीहत

नूपुर शर्मा को मिल रहीं धमकियां, पुलिस ने दर्ज की FIR, BJP ने अपने नेताओं को दी नसीहत

(अम्बाला ज्योतिकण ) नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के लिए विवादित टिप्पणी करने के बाद से ही धमकियां मिल रही हैं जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

IPC की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 506 (आपराधिक धमकी), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 509 (शब्द, हाव भाव या कार्य जिसका उद्देश्य किसी महिला की लज्जा का अपमान करना है) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वहीं भाजपा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है. इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है. इनसे कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन ले लें.

पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाले नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर कार्रवाई के बाद भाजपा एक्शन में दिख रही है. नेताओं के पिछले 8 साल (सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक) के बयानों को आईटी विशेषज्ञों की मदद से खंगाला गया है. करीब 5200 बयान गैर-जरूरी पाए गए. 2700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया. 38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया.

× Chat with Us!