भारत विकास परिषद द्वारा केपीएके स्कूल में 6 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन
अम्बाला ज्योतिकण( अभिषेक ) भारत विकास परिषद की महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा बाल संस्कार शिविर का विधिवत आरम्भ के पी ऐ के महाविद्यालय में आज किया गया । बाल संस्कार शिविर का पहला दिन की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ की गई । इसके बाद शाखा महिला एवं बाल विकास संयोजिका प्रियंका अग्रवाल द्वारा इस 6 दिवसीय (6 जून से 11 जून) बाल संस्कार शिविर की रूपरेखा बताई गई। प्रांतीय संयोजक (बाल संस्कार शिविर) विवेक सबलोक ने बच्चों को इस शिविर के बारे में बहुत सी ज्ञानवर्धक बातें बताई। आज प्रथम दिवस पर श्लोक, दोहा, व भजन उच्चारण प्रतियोगिता रखी गई जिसमें लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया । बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। संस्था सदस्य मीना गर्ग द्वारा प्रथम, द्वितीय ,तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की घोषणा की गई। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राकेश जिंदल द्वारा बच्चों को बाल संस्कार के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त किरण छिब्बर द्वारा बच्चों को आध्यात्मिक पुस्तकें भी वितरित की गयी । कार्यक्रम में महिला प्रमुख प्रियंका अग्रवाल, सह प्रमुख मीना अग्रवाल, सुभाषिनी गोयल, मीना गर्ग , सरोज अग्रवाल, श्वेता आनंद, शिवानी जिंदल, अध्यक्ष राकेश जिंदल, प्रांतीय बाल संस्कार संयोजक विवेक सबलोक, शाखा उपाध्यक्ष (सेवा) किरण छिब्बर व सतनाम नागपाल उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव अंकुर गोयल ने दी ।