राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में साइकिल रैली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया

राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में साइकिल रैली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया

अम्बाला ज्योतिकण( अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर तथा 2 हरियाणा बटालियन एनसीसी, अंबाला छावनी के संयुक्त प्रयास द्वारा  आजादी के अमृत महोत्सव की (स्वतंत्रता   की  75 वी वर्षगांठ ) के तहत एक “साइकिल रैली” का आयोजन किया गया । संस्थान के एनसीसी के लगभग 30 कडेट्स ने साइकिल पर इस वर्षगांठ की जागरूकता साइकिल रैली निकाली । इस साइकिल रैली को प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली राजकीय बहुतकनीकी से होकर गैलक्सी मॉल, पृथ्वीराज चौहान चोंक (सेंट्रल जेल), हर्बल पार्क, रक्षा चोंक तथा मिक्सी चोंक से होते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर सम्पन्न हुई  । प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने बताया कि इस वर्ष अपनी आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर पूरे वर्ष चलने वाले इस महोत्सव मे कोई न कोई ऐसी गतिविधि की जाती है जिस से छात्रों तथा आम नागरिक को इसमे भागीदारी करने तथा आजादी मे हिस्सा लेने वाले शहीदों की याद की जा सके ।  इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कप्तान जगजीत सिंह नारंग, सरबदीप कौर, सुभाष भारद्वाज, भारत भूषण, हितेश चावला ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह बढ़ाया ।

× Chat with Us!