भगवान परशुराम सेवा समिति ने बच्चों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) भगवान परशुराम सेवा समिति रजि अम्बाला कैंट ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर फारुका खालसा स्कूल के 51 बच्चे जो घोड़ो पर ऋषि के रूप मे बैठे थे उनको आज सुबह स्कूल मे समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रिंसिपल के पी सिंह ने भगवान परशुराम सेवा समिति रजि अम्बाला कैंट के सदस्यों का स्कूल मे स्वागत किया व कहा की फारुका खालसा स्कूल ऐसे धार्मिक व सामाजिक कामों मे ब्राह्मण समाज के साथ है
समिति के प्रधान अतुल शर्मा ने कहा की भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा मे अम्बाला कैंट की सभी धार्मिक,सामाजिक, व राजनीती पार्टिओ ने पूरा स्वागत व जलपन का सहयोग दिया । समिति के महासचिव सुरिंदर राजू शर्मा ने कहा की समिति आगे भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करती रहेगी सुरिंदर राजू ने कहा की जिन धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक पार्टिओ ने शोभायात्रा का स्वागत किया है उनको जल्दी सम्मनित किया जाएगा । राजिंदर कौशिक राष्ट्रपति अवार्ड ने कहा की जल्दी अम्बाला मे सभी ब्राह्मण सभाओ का एक सम्मलेन किया जाएगा और ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाया जाएगा
इस सम्मान समारोह मे अतुल शर्मा,सुरिंदर राजू, शशिकांत,राजिंदर कौशिक,राजीव शर्मा, कीर्ति शर्मा,अनूप शर्मा,देव नारयण तिवारी, ममता शर्मा,शशि शर्मा, कंचन शर्मा,और समिति के अन्य सदस्य व स्कूल स्टॉफ माजूद रहा