गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार साई का बाग , शिवाला मंडी में लगी उद्घाटनो की हैट्रिक

 गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार साई का बाग , शिवाला मंडी में लगी उद्घाटनो की हैट्रिक।

साईं के बाग व शिवाला मंडी में किए कुल 30 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

 साई के बाग व शिवाला मंडी के निवासी अपने जीवन मे पहली बार इतने विकास कार्यो के बने साक्षी

(अम्बाला ज्योतिकण ) गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल उपप्रधान प्रमोद कुमार लक्की व वार्ड नम्बर 22 के वार्ड प्रधान जंग बहादुर पाल द्वारा शिवाला मंडी में 10 लाख रुपये की लागत से आरसीसी पाइप लाइन डालने व नालो को अंडरग्राउंड करने के कार्य का शुभारंभ किया गया। 13.80 लाख रुपये की लागत से शिवाला मंडी से साई के बाग को जोड़ने वाली सड़क का शुभारंभ वार्ड प्रधान जंग बहादुर पाल के कर कमलों से किया गया। इसके अलावा 7 लाख रुपये की लागत से साई का बाग में गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। सदर मंडल उपप्रधान प्रमोद कुमार लक्की ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अम्बाला छावनी की तस्वीर बदलने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की झड़ी लगादी है जिससे अम्बाला छावनी निवासियों के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं जो कि भविष्य में अम्बाला छावनी को एक बहुत ही बड़ा टूरिस्ट हब बनाएगा।

उन्होंने बताया की अम्बाला छावनी में पिछले 70 सालों से किसी ने विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी का स्वरूप बदल दिया है जिस नागरिक अस्पताल में लोगों का इलाज होना मुमकिन न था उसी जगह आज हरियाणा का सबसे अधिक ओपीडी वाला अस्पताल व उत्तर भारत का सुपर स्पेशलिस्ट कैंसर केयर सेंटर बनाया गया है जिसमें लोग अपना इलाज बिना किसी परेशानी के करवा रहे हैं उन्होंने बताया कि यह भाजपा का राज है जिसमें लोगों को अपनी शिकायतें लिखवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि गृहमंत्री अनिल विज खुद प्रतिदिन अपने निवास स्थान पर जनता की शिकायतें सुनकर उनका निपटारा करवाते हैं वही आज शिवाला मंडी व साईं के बाग के महत्वपूर्ण विकास कार्यों के शुभारंभ करवा कर बहुत ही अभूतपूर्व कार्य किया है सभी स्थानीय निवासियों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बूथ प्रधान गिरधारी लाल, बलकार सिंह, बीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, अनुज, विनोद, हैप्पी, जानकी, नरेश, अमन, अन्नू, शीशपाल, चन्नी, सोमनाथ, सोनू, राजकुमार, बबलू, जीतराम, ज्ञान, ठाकुर, नन्हा, विकास, बलविंदर सिंह फौजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

× Chat with Us!