29 मई की अब बदलेगा हरियाणा कुरूक्षेत्र रैली को मिलेगी जबरदस्त सफलता : राजेन्द्र पाल गौतम 

 29 मई की अब बदलेगा हरियाणा कुरूक्षेत्र रैली को मिलेगी जबरदस्त सफलता : राजेन्द्र पाल गौतम

(अम्बाला ज्योतिकण )  दिल्ली सरकार में समाज कल्याण, एससी और एसटी, गुरुद्वारा चुनाव, जल विभाग के कैबिनेट मंत्री और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेन्द्र पाल गौतम बुधवार को अम्बाला छावनी के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में पधारे। यहां  अम्बाला जिला के संगठन मंत्री गगनदीप सिंह कपूर ने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत कर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। अम्बाला लोकसभा के प्रभारी कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि 29 मई को कुरूक्षेत्र में होने वाली अब बदलेगा हरियाणा रैली को जबरदस्त सफलता मिलने वाली है क्योंकि हरियाणा के लोग खुद ब खुद आम आदमी पार्टी से जुड़कर बढ़ चढ़कर गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहले गुजरात मॉडल की चर्चा होती थी। लेकिन जब आम आदमी पार्टी ने गुजरात पहुंचकर गुजरात मॉडल की हकीकत की समीक्षा की तो पाया कि वहां के स्कूलों में ना तो पर्याप्त संख्या में शिक्षक हैं और ना ही विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं हैं। इसी प्रकार वहां के अस्पतालों में भी मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और लोग बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं।

जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की अब देश विदेश में खूब चर्चा हो रही है। पंजाब के लोगों ने भी दिल्ली मॉडल को अपनाकर वहां पर प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार गठित की है और सरकार ने पहले महीने में ही अपने चुनावी वायदों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। पंजाब के बाद हरियाणा, हिमाचल और गुजरात के लोग भी चाहने लगे हैं कि उनके राज्य में भी दिल्ली जैसी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा आज हकीकत यह है कि लोग स्वयं ही आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन रात बढ़ रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी उन्हीं लोगों को साथ जोड़ रही है जाकि सैद्धांतिक रूप से अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में काम की राजनीति प्रभावी है और लोग धर्म और जाति की राजनीति के दुष्परिणाम देख चुके हैं।

× Chat with Us!