39 वर्ष पुलिस विभाग में रहकर जनता की सेवा करने इंस्पेक्टर चन्द्रप्रकाश हुए रिटायर

39 वर्ष पुलिस विभाग में रहकर जनता की सेवा करने वाले इकनोमिक सेल के इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश हुए रिटायर

इंस्पेक्टर रामकुमार , सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार व इकनोमिक सेल के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने दी शानदार विदाई 
अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क)
इकनोमिक सेल अम्बाला के इंस्पेक्टर व इस्माईलाबाद निवासी चंद्र प्रकाश जिन्होंने 1981 में पुलिस सेवा ज्वाइन की थी और इस दौरान व अम्बाला में ही कई चौंकियों में चौंकी इंचार्ज व एसपी कार्यालय में अहम पदों पर व थाना शहजादपुर,पंजोखरा,सदर,कुरुक्षेत्र,बलदेव नगर सहित कई थानों में एसएचओ व सीआईडी व स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, इंचार्ज ट्रेफिक में भी सराहनीय सेवाएं दे चुके है और 39 वर्ष नौकरी करने के बाद आज अम्बाला में इंस्पेक्टर इकोनोमिक सेल के पद से चन्द्र प्रकाश आज सेवानिवृत हुए हैं उन्हें इस अवसर पर एसएचओ अम्बाला शहर इंस्पेक्टर राम कुमार , अम्बाला एसपी के रीडर सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित इकनोमिक सेल के कर्मचारियों व एसपी कार्यालय के अधिकारीयों ने चन्द्र प्रकाश को पुष्पमालाएं व दोशाला पहनाकर उन्हें शानदार विदाई दी l इस अवसर पर एसपी कार्यालय द्वारा जलपान का भी इंतजाम किया गया l रिटायरमेंट के अंतिम दिन चंद्र प्रकाश के दोनों बेटे एडवोकेट वरुण शर्मा व एडवोकेट तरुण शर्मा सहित पारिवारिक सदस्य,रिश्तेदार व मित्र भी मौके पर मौजूद थे l 
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चन्द्र प्रकाश ने कहा कि उन्होंने 39 वर्ष पुलिस विभाग में ईमानदारी से अपना कर्म समझकर कार्य किया और पुलिस के सेवा,सुरक्षा,सहयोग के नारे को चरितार्थ किया l उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने जनता से जहाँ मधुर संबंध रखें वहीँ अपराध,नशा तस्करों के खिलाफ भी उनकी मुहिम सख्त रही l उन्होंने कहा कि आज पुलिस विभाग जो 39 वर्ष तक उनका परिवार था आज उन्होंने सम्मान दिया वह उस सम्मान को मरते दम तक याद रखेंगे l चन्द्रप्रकाश ने कहा कि उन्होंने साफ़,बेदाग नौकरी की जिससे समाज व पुलिस विभाग में उनका सर हमेशा गर्व से उठा रहे l 
× Chat with Us!