बड़ी खबर : 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हाल,सरकार ने दिए आदेश

अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी, 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत

ज्योतिकण डेस्क : केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5.0 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। अनलॉक 5.0 की शुरुआत कल यानी गुरुवार से होगी। इसके तहत सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमेंग पूल को 15 अक्तूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है।

गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर 15 अक्तूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी। हालांकि, इस दौरान माता-पिता की सहमति की जरूरत होगी।


अक्तूबर से नवंबर तक होने वाले भारतीय त्यौहार जैसे की नवरात्रि, दशहरा, दिपावली के लिए केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में इस बात का खास ध्यान रखा है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्यौहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें।

 

× Chat with Us!