(अम्बाला ज्योतिकण ) मंगलवार को सिटी बादशाही मस्जिद में रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ईद-उल-फितर पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। यह जानकारी रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान मेराज आलम ने दी। ईद की नमाज मौलाना अंसार अहमद ने पढ़ाई। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने बादशाही मस्जिद में नमाज अता करके अल्ला ताला से बरकत तथा विश्व में अमन चैन की की दुआ मांगी। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद पर्व की बधाई दी। मेराज अलाम ने कहा कि ईद का त्योहार हमें भाईचारे का संदेश देता हैं, जिससे मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा मिलती है।
जो मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति दूसरे धर्मों को आदर नहीं करता, वह सच्चा मुसलमान नहीं है। उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों को बुराई के रास्ते को त्यागकर अच्छाई के रास्ते पर चलने की नसीहत दी। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समाज के एक दूसरे को ईद की बधाई दी और ईद के पकवान सिवईयां का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कमेटी के मुख्य पदाधिकारी शाहिद खान, इकरामुद्दीन मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद नौशाद, इसरार खान, वाहिद, अमीन, कलीम अशरफ, मोहम्मद नूर आजम, मोहम्मद जुनैद अंसारी, मोहम्मद उवैश, मोहम्मद शान अरशद अली, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सलीम, आदि मौजूद रहे।