कचरा डालने का स्थान बदलकर ग्रामीणों को गंदगी से निजात दिलाएं हांसी नगर परिषद : मनोज राठी
(अम्बाला ज्योतिकण ) हांसी विधायक विनोद भ्याणा ने नहीं किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि हांसी बीड़ फार्म, राजीव नगर व ढाणी पाल के पास कूड़ा—कचरा डालने की जगह तुरंत प्रभाव से बदली जाए। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में ग्रामीण आंदोलनरत है और यदि उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो आम आदमी पार्टी उनके साथ मिलकर आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी।धरने बैठे ग्रामीणों के समर्थन में पहुुंचे मनोज राठी ने कहा कि उनकी मांग बिल्कुल जायज है। गांवों के पास कचरा डालने से आसपास के लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। ग्रामीण पिछले काफी समय से नगर परिषद से यह कचरा डालने का स्थान अन्यत्र बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। ऐसे में मजबूर होकर ग्रामीणों को धरना शुरू करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हांसी विधायक विनोद भयाणा इन तीनों गांवों को अपना गांव बताते रहे हैं, इन तीनों गांवों से वो चुनाव भी जीतते रहे हैं लेकिन अब उनके इशारे पर कचरा भी इन तीनों गांवों में ही डाला जा रहा है जो पूरी तरह से गलत व निंदनीय है। ग्रामीण इस संबंध में विधायक विनोद भ्याणा से भी मिले लेकिन उन्होंने कोई समाधान नहीं करवाया।मनोज राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम जनता के साथ है। तीनों गांवों के निवासियों का धरना बिल्कुल जायज है। यदि हांसी विधायक व नगर निगम ने इन ग्रामीणों की बात नहीं सुनी तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कचरा डालने का स्थान बदला जाएगा और इस कचरे को रिसाइकिल भी करवाया जाएगा।