अवैध माइनिंग का खेल खत्म, सीएम फ्लाइंग ने दिखाई सख्ती, कब्जे में ली मशीनें

अवैध माइनिंग का खेल खत्म, सीएम फ्लाइंग ने दिखाई सख्ती, कब्जे में ली मशीनें

(अम्बाला ज्योतिकण)   अवैध माइनिंग के काम में शामिल लोग उस समय मौके से भागते नजर आए। जब अचानक से सीएम फ्लाइंग की टीम बूड़िया क्षेत्र में रेड मारने के लिए पहुंची। बिना स्थानीय प्रशासन को बताए सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा और मौके से कुछ लोगों को पकड़ा।बताया जा रहा है कि यहां किसी भी कंपनी को अभी तक ठेका नहीं मिला है इसके बावजूद यहां पर खनन किया जा रहा था। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद ही यह कार्रवाई हुई है।माइनिंग विभाग कर्मचारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने निरीक्षण किया । जय रामपुर घाट के आस पास पहुंचे तो अवैध रूप से खनन करते एक पॉपलाइन पकड़ी गई। जिसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पोक लाइन को पकड़कर बुडिया थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई ।

× Chat with Us!