शिक्षा बोर्ड द्वारा आरंभ किए गए स्वावल्म्बी युवा अभियान के तहत विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया

 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में इलेक्ट्रॉनिक्स एवम कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आरंभ किए गए स्वावल्म्बी युवा अभियान के तहत विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया । यह व्याख्यान “डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए उद्यमता का दायरा” विषय पर आयोजित किया गया ।  संस्थान की ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विकास बेहगल, डायरेक्टर ए वी सोलर इंडिया थे, जो संस्थान के 2004 बैच के एलुमनी भी हैं ।


इलेक्ट्रॉनिक्स एवम कम्युनिकेशंस विभाग के विभागाध्यक्ष ने श्री बेहगल का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उद्यमता का अपना महत्व है और उद्यमी बन कर दूसरों के लिए भी रोजगार उत्पन्न करने की बहुत आवश्यकता है । इस आवश्यकता को देखते हुए डिप्लोमा विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध उद्यामता का दायरा उन्हें अवश्य पता होना चाहिए । उन्होंने स्टार्ट अप हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए एक सफल उद्यमी बनने हेतु शुभकामनाएं पेश कीं । श्री बेहगल ने विद्यार्थियों को विश्व के सफलतम उद्यमियों का उदाहरण देते हुए कहा कि सिर्फ स्वयं को समझने, नौकरी की सोच बदलने और कुछ कर दिखाने की चाहत आपको एक सफल उद्यमी बना सकती है । उद्यमी बनने हेतु दायरों की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो सिर्फ कमर कस के इस दिशा में कदम बढ़ाने की । इस अवसर पर श्री अदीश बिंदल ने संस्थान और विभाग की तरफ से श्री बेहगल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह, श्री रविन्द्र पुनिया, श्री राकेश मनचंदा,  श्री दलविंदर इत्यादि उपस्थित थे ।

× Chat with Us!