सेवा कार्यों को विस्तार देने के लिए अखिल भारतीय सेवा हिसार शाखा ने की बैठक

हर माह चलते रहेंगे सेवा कार्य, जरूरतमंदों की करेंगे मदद : विनोद गोयल

{ज्योतिकण ब्यूरो } अखिल भारतीय सेवा संघ हिसार शाखा की बैठक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा व प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 2022- 23 में किए जाने वाले सेवा कार्यों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अप्रैल माह में कई सेवा कार्य करने के फैसले किए। इनमें मुख्य रूप से गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाना, सार्वजनिक स्थान पर ठंडे पानी के लिए वाटर कुलर का प्रबंध करना, 24 अप्रैल को हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गुरु तेग बहादुर जी के

 

 

400 साला प्रकाश पर्व पर पानीपत में होने वाले समारोह में शाखा सदस्य रंजीव राजपाल की टीम द्वारा सेवा कार्य करना व शाखा के कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल की टीम द्वारा गौशाला, अनाथ आश्रम व अन्य स्थानों पर हर महीने भजन संध्या का आयोजन किया जाना प्रमुख है। शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने कहा कि सेवा कार्य हर महीने सुचारू रूप से चलते रहेंगे व जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्यों को देखते हुए समाजसेवी राकेश गुलाटी व गुलशन कथूरिया ने सेवा संघ में अपनी आस्था जताते हुए हिसार शाखा के सदस्य बनने का निर्णय लिया। शाखा के सभी सदस्यों ने फूलों की माला डालकर उनका स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर हिसार शाखा संरक्षक संजय सेहरा, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, सचिव जतिन वधवा, रंजीव राजपाल, सुरेश गोयल धूपवाला, संजीव राजपाल, विनोद वर्मा, हरिप्रकाश सिंगल, राधेश्याम मेहता, राजेंद्र अग्रवाल, दीपक गर्ग, कमलदीप भुटानी, सुरेश बत्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

× Chat with Us!