भारत विकास परिषद ने नागरिक अस्पताल में मरीजों को किया दूध,ब्रैड का
वितरण
अम्बाला 20 अप्रैल :- भारत विकास परिषद् महर्षि दयानन्द शाखा, अम्बाला शहर द्वारा अपने सेवाकार्यों को निरन्तर गतिमान रखने के अपने उद्देश्य के अन्तर्गत आज सुबह नागरिक अस्पताल (अपना अस्पताल) में रोगियों को दूध व ब्रेड का वितरण किया । अम्बाला शहर के घेल रोड पर स्थाई प्रकल्प डॉ पुनीत राज सेवा सदन में मैडिकल सुविधाएं मुहैया करवा रही भाविप की इस शाखा के अध्यक्ष राकेश जिन्दल ने बताया कि शाखा संपर्क, सहयोग, संस्कार,सेवा व समर्पण को मूल मंत्र मानती है व सदस्यगण तन मन धन से हर सेवा प्रकल्प में सहयोग देते हैं।
सचिव अंकुर गोयल ने सभी को याद दिलाया कि देश हमें देता है सब कुछ हम भी कुछ देना सीखें । इस प्रकल्प में श्रीकृष्ण सैणी, कृष्ण लाल गुलाटी, भारती खन्ना, राकेश मक्कड़, दर्पण भोला, बृज मोहन मेहता, रोहित मित्तल, नीरज अग्रवाल, मुनीश अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, सतनाम नागपाल व शिवानी जिन्दल, मीनू गोयल, राशि अग्रवाल, मीना गर्ग आदि ने भाग लिया । कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जी आर शर्मा ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।