कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक मार्च निकालकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़ (ज्योतिकण डेस्क) तीन कृषि कानून के खिलाफ आज कांग्रेस ने चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सेलजा की अगुवाई में कांग्रेसी वर्करों और नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक पहले रोष मार्च निकाला और उसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। शैलजा का साथ देने के लिए आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किरण चौधरी मौजूद थी। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, रणदीप सुरजेवाला और कुलदीप बिश्नोई रोष मार्च में शामिल नहीं हुए।
ज्ञापन देने के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल का बयान दिया व कहा कि कांग्रेस ने कृषि बिलों के संसोधन की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है वही उन्होंने कहा कांग्रेस के लिए ये लड़ाई एक-दो दिन की नही हैं ल बिल वापिस न होने तक कांग्रेस कार्यकर्ता औऱ नेता किसानों के समर्थन में खड़ा रहेगा । वही हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस 2 अक्टूबर को प्रदेश को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा की किसान विरोधी सरकार है व अब जेजेपी के नेताओ को तय करना है उनको कुर्सी प्यारी है या किसान । हुड्डा ने सकफ तौरपर स्पष्ट किया कि इन कानूनों के बाद किसान को एमएसपी की चिंता है ।
व वहीं किसानों के कंधे पर बंदूख रखने के सवाल पर सैलजा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने यह मौका कांग्रेस को आखिरकार क्यों दिया । शैलजा ने कहा सरकार ने किसान विरोधी फैसला लिया तब कांग्रेस को किसान के समर्थन में सड़क पर आना पड़ा है ।