किसानों की आड़ में कांग्रेस संत रुपी व किसान हितैषी प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम कर रही हैं : विज 

बरौदा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार,भाजपा का ही उम्मीदवार लडेगा चुनाव : गृहमंत्री अनिल विज 

 

किसानों की आड़ में कांग्रेस संत रुपी व किसान हितैषी प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम कर रही हैं : विज 

वीरेश शांडिल्य 
ज्योतिकण (ब्यूरो) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज बरौदा उपचुनाव की घोषणा के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह तो चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे l अनिल विज आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि बरौदा उपचुनाव भाजपा का उम्मीदवार लडेगा और सभी राजनितिक दलों की बरौदा उपचुनाव में जमानत जब्त होगी और भाजपा-जजपा उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा l किसानों के आन्दोलन पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री विज ने कहा बरौदा उपचुनाव पर किसान प्रदर्शन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि देश का किसान समझ चुका हैं की अध्यादेश किसानों के हित में हैं अब तो किसानों की आड़ में कांग्रेस देश का माहौल खराब कर रही हैं और कांग्रेस को सत्ता की मलाई खाने की आदत पड़ी हुई है इसलिए वह विपक्ष में रहकर बौखला चुके है और किसानों की आड़ में संत रुपी व किसान हितैषी प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम कर रहे हैं l
गृहमंत्री विज बोले – किसान अध्यादेश को समझ चुके हैं अब यह विरोध किसानों का नहीं बल्कि कांग्रेस हैं , जिस ट्रेक्टर को किसान पूजता है उसी को कांग्रेसी जलाकर घटिया मानसिकता का दे रहे परिचय 
अनिल विज ने कहा कांग्रेस के मंसूबे व षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होंगे l आज मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा देश की जनता के दिलों में जगह बना चुकी है l विज ने कान्ग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिस ट्रेक्टर को किसान पूजता हैं उसे आग लगाकर कांग्रेस ने अपना असली चेहरा व किसान विरोधी चेहरा जनता के बीच दिखा दिया व अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया l

 

अनिल विज ने वहीं कोरोना पर चर्चा करते हुए कहा कि भले ही रिकवरी रेट थोडा बढ़ा हो लेकिन कोरोना की वैक्सीन आने तक इससे बचने के तमाम मूलमंत्र जिनमे सोशल डिस्टेंस,मास्क,सेनेटाईजर जरूरी है l विज ने कहा अब लोगो को गुमराह नहीं किया जा सकता बरौदा उपचुनाव भाजपा विकास के नाम पर लड़ेगी और विज ने एकतरफा जीत का दावा किया l उन्होंने यह भी दावा किया कि इस देश व प्रदेश में जो विकास की गंगा बह रही हैं वह भाजपा की देन हैं l
× Chat with Us!