दिल्ली दरबार में हरियाणा को लेकर राजनीतिक उठक-पटक शुरू,अनिल विज बन सकते है मुख्यमंत्री ! 

दिल्ली दरबार में हरियाणा को लेकर राजनीतिक उठक-पटक शुरू,अनिल विज बन सकते है हरियाणा के मुख्यमंत्री ! 

वीरेश शांडिल्य 
ज्योतिकण डेस्क : सोशल मीडिया में एकाएक बीते रविवार को खबरे वायरल हुई कि खट्टर सरकार गिर रहीं है व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बारे में चर्चा थी कि दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह दी और साथ ही यह भी चर्चा थी कि जजपा के कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है और इस बीच सोशल मीडिया की चर्चा को उस वक्त और मजबूती मिली जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सभी कार्यक्रम रद्द करवाकर अमित शाह ने दिल्ली दरबार में पहुँचने के आदेश दिए और खट्टर घंटों तक अमित शाह से हरियाणा की राजनीती पर चर्चा की और यह भी चर्चा रहीं अगर जरूरत पड़ी तो दुष्यंत चौटाला को सबक सिखाने के लिए भाजपा हरियाणा में राष्ट्रपति शासन भी लागू करवा सकती हैं इसी बीच एक चर्चा यह शुरू हुई कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदल सकता हैं क्योंकि बहुत से विधायक अब वर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ चलने में असमर्थता जता रहे हैं क्योंकि कहीं का कहीं विधायकों की ब्यूरोक्रेट सुन नहीं रहे
और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह हरियाणा सिविल सचिवालय में चर्चा है कि हरियाणा के सीएम को ब्यूरोक्रेट्स ने अपने मक्कड़जाड में फंसा रखा हैं इस बीच दिल्ली से खबर मिली हैं कि देश के गृहमंत्री अमित शाह चाहते है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला जाए और मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के वर्तमान गृहमंत्री अनिल विज को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा जाए इसका बड़ा कारण यह सामने आया है बहुत से निर्दलीय व भाजपा के विधायक इस बात को चाहते है और अमित शाह को इस बात की जानकारी भी दी गई कि विधायको को पता हैं कि अनिल विज के नेतृत्व में अधिकारी विधायकों के काम खुलकर कर सकते हैं l
अभी तो हरियाणा सरकार को खट्टर नहीं ब्यूरोक्रेट चला रहे है l राजनितिक पंडितों ने दावा किया कि अमित शाह बतौर गृहमंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से खुश हैं और वह बरौदा उपचुनाव से पहले चाहते हैं कि हरियाणा का सीएम अनिल विज को बना दिया जाए l देखते हैं इन चर्चाओं में कितना दम हैं लेकिन यह तय हैं कि हरियाणा की राजनीती में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा l सीएम खट्टर खामोश हैं और अनिल विज अकेले गृहमंत्री के हरियाणा भाजपा व सरकार के संकटमोचक बने हुए हैं l
× Chat with Us!