पदक विजेता खिलाडिय़ों को खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा

हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडिय़ों को खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। नगद ईनाम वर्ष 2020-21 (1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021) तक की खेल उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार देने के लिये 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र का नमूना खेल विभाग की वैबसाईट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डह्यश्चशह्म्ह्लह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। खिलाड़ी एक ही आवेदन पत्र के साथ सभी खेल उपलब्धी प्रमाण पत्र संलग्र करके आवेदन करे। आवेदन पत्र के साथ उपलब्धि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, डोपिंग शपथ पत्र, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, पासबुक की फोटो प्रति, जन्म प्रमाण पत्र, पेन कार्ड तथा हरियाणा से प्रतिनिधित्व का प्रमाण पत्र साथ संलग्र करे। आवेदन पत्र दो प्रतियों में 20 जुलाई तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय फुटबाल चौक अम्बाला छावनी में जमा करवा सकते हैं ताकि आवेदन पत्र समय पर मुख्यालय पर भिजवाए जा सकें। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है।

× Chat with Us!