कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 सुमिता मिश्रा ने आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिले से सम्बन्धित परियोजनाओं, सीएम विंडो, जमाबंदी, इंतकाल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल, वैक्सीनेशन विषय के साथ-साथ अन्य एंजैडे में रखे अन्य बिन्दुओं बारे विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी विषयों में तेजी लाने के निर्देश दिये। यहां पहुंचने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव का मंडलायुक्त पंकज यादव, उपायुक्त विक्रम सिंह व एसडीएम सचिन गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मंडलायुक्त पंकज यादव ने मुख्य अतिथि का जिला प्रशासन की तरफ से यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए जिले से सम्बन्धित परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक लेने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिले से सम्बन्धित परियोजनाओं को पूरा करने में यदि कोई बाधा आ रही है तो उसको समझकर बेहतर समन्वय के साथ उसका निपटान किया जा सके और उस कार्य को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि कोरोना के चलते कुछ परियोजनाओं को तैयार करने में देरी हुई है लेकिन अब कोरोना का ग्राफ कम हो गया है और अब हमें दोबारा से इन प्रोजैक्टों में तेजी लाते हुए समय अवधि के तहत इन्हें पूरा करवाना है ताकि आमजन को इन प्रोजेक्टों का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्रथम पोस्टिंग नारायणगढ़ में दो वर्ष तक बतौर एसडीएम के तौर पर रही है और अब अम्बाला जिला काफी बदल गया है।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सीएम विंडो, म्यूटेशन, जमाबंदी के विषय में भी सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और इन कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। जिले से सम्बन्धित परियोजनाओं के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि अम्बाला सदर क्षेत्र के तहत करोडों रूपये की लागत से कईं परियोजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है जिनकी उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जानकारी हासिल की और इन सभी कार्यों में और तीव्रता लाई जा सके, इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वर्षा के मौसम से पहले सभी ड्रेनों की सफाई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। नगर निगम कमीशनर धीरेन्द्र खडगटा ने बताया कि ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कई स्थानों का दौरा कर जानकारी भी ली है। सोमवार को नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम के साथ दोबारा से इन ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा। बाढ़ प्रबंधन के विषय के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में उपायुक्त ने बताया कि जिले में शॉर्ट टर्म के तहत 14 परियोजनाएं हैं। जिनमें से 9 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है बाकी शेष बची 5 परियोजनाओं को जून माह में पूरा कर लिया जायेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने परियोजनाओं के तहत बैंक स्कवेयर, अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम, शहीदी स्मारक, आर्य भ_ विज्ञान केन्द्र, कैंसर केयर सैंटर, लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, अम्बाला शहर, नागरिक अस्पताल को 200 बैड से 300 बैड के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं के तहत कार्य किस-किस स्टेज पर है, इस बारे जानकारी हासिल की और सभी कार्र्याें को समय अवधि के तहत तीव्रता से करने के लिए कहा। उपायुक्त विक्रम सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि अधिकतर परियोजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने इन परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया है। अम्बाला छावनी स्थित अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम के कार्य के बारे में उपायुक्त ने बताया कि यह कार्य तीव्रता से किया जा रहा है और खिलाडियो को खेल स्टेडियम की सुविधा जल्द मिले, इसको ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है और समय अवधि के तहत इसे पूरा कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जिले में होने वाले कार्यों के बारे में उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जिन कार्यों में देरी हो रही थी उन्हें भी तेजी से करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ई-खरीद, स्वामित्व योजना, परिवार पहचान पत्र, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाएं, स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ अन्य विषयों बारे भी विस्तार से जानकारी लेकर इन विषयों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल विषय के तहत उन्होंने कहा कि 25 जून तक यह पोर्टल खुला है। उन्होंने कहा कि धान की फसल को छोडक़र दूसरी वैकल्पिक फसलों के लिए किसान एमएफएमबी पोर्टल व धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान इस पोर्टल पर अपना रजिस्टे्रशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें फसलों से संबधी प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सके। कृषि विभाग के उप निदेशक को उन्होंने कहा कि इस कार्य के बारे किसानों को जागरूक करें और पोर्टल पर किसानों को रजिस्टे्रशन करवाने के लिए प्रेरित भी करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले में वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीका अंत्यत आवश्यक है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में और तेजी लाएं ताकि सभी लोगों को यह वैक्सीन लग सके। सिविल सर्जन ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में अभी तक 5 लाख के करीब लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है जिसमें प्रथम व द्वितीय डोज शामिल हंै। इसके साथ-साथ उन्होंने सैम्पलिंग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के दौर से ही डाक्टरों द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। समीक्षा बैठक में उन्होंने जिला परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्याे के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त विक्रम सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि समीक्षा बैठक में जो दिशा-निर्देश मिले है उसके तहत कार्यों को तेजी से करवाया जायेगा। साथ ही विभागों के साथ चर्चा करके नई परियोजनाओं को भी बनाने का काम किया जायेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने उपायुक्त को कहा कि पटवारियों की कार्यालय में न मिलने की अकसर शिकायत रहती है। जिसके कारण लोगों को अपने कामों में दिक्कत आती है। उन्होंने उपायुक्त को कहा कि पटवारियों के कार्यालयों में उपस्थित रहने के जो दिन निर्धारित किए हुए हैं और फिल्ड के तहत वे कहां रहेंगे, इस कार्य पर नजर रखें और इन दिनों में निर्धारित स्थानों पर रहें ताकि लोगों को अपने कामों को करवाने में आसानी हो सके।
बैठक में नगर निगम कमीशनर धीरेन्द्र खडगटा, एसडीएम सचिन गुप्ता, एसडीएम गिरीश कुमार, नगराधीश आंचल भास्कर, आरटीए गौरी मिड्डा, डीएसपी सुल्तान सिंह, एसई पब्लिक हैल्थ अशोक कुमार, एसई सिंचाई विभाग ए.के. रघुवंशी, डीआरओ राजबीर धीमान, डीडीपीओ रेणू जैन, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डीएफएससी राजेश्वर मुदगिल, कृषि विभाग के उप निदेशक डा0 गिरीश नागपाल, ईओ जरनैल सिंह, अपूर्व चौधरी के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।