अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने बताया कि जिन किसानों ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में सोलर पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 2019-20 एवं 2020-21 के लिए किया था और जमा नहीं करवा पाए थे, वे अपना हिस्सा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 24 जून तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अम्बाला में जमा करवा सकते हैं।
इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि तीन एचपी डीसी सरफेस का हिस्सा 40 हजार 779 रुपए, तीन एचपी एसी सब. के लिए 41 हजार 390 रुपए, तीन एचपी डीसी सब. के लिए 42 हजार 342 रुपए, पांच एचपी एसी सब. के लिए 57 हजार 826 रुपए, पांच एचपी डीसी सब. के लिए 59 हजार 491 रुपएए 7.5 एचपी एसी सब. के लिए 83 हजार 860 रुपए, 7.5 एचपी डीसी सब. के लिए 88 हजार 052 रुपए और 10 एचपी एसी/डीसी सब. के लिए 1 लाख 9 हजार 989 रुपए का डीमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। आवेदकों को अपना हिस्सा राशि का डीमांड ड्राफ्ट एडीसी-कम-सी0पी0ओ0, डी0एन0आर0ई अम्बाला के नाम बनवाकर देना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अम्बाला में परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।