गुरुघर में दुर्व्यवहार करने वालों पर पुलिस कार्यवाही न करने का आदेश देकर विज ने दिया गरु नानकदेव जी की सोच पर पहरा ! 

गृहमंत्री के साथ गुरुघर में हुए दुर्व्यवहार की चौतरफा हो रही निंदा, शरारती तत्वों से अपमानित होने के बाद भी गुरुघर में नवाया विज ने शीश  

– शरारती तत्वों का समर्थन करने वालों ने पहली पातशाही व श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान 
– शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस को कोई कार्यवाही न करने का आदेश देकर अनिल विज ने दिया पहली पातशाही की सोच पर पहरा  
अम्बाला (ज्योतिकण ब्यूरो) गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को गुरु घर में अपमानित करने वाले समाज का हिस्सा नहीं हो सकते ऐसे शरारती तत्व हिन्दू-सिख भाईचारे के तो दुश्मन है ही बल्कि ऐसे लोगों पहली पातशाही व श्री गुरु ग्रंथ साहिब का भी अपमान किया है l जबकि हरियाणा के गृहमंत्री ने अपनी बड़ी सोच का परिचय देते हुए पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा के अंदर जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और पहली पातशाही गुरु नानक देव जी को याद किया l वहीँ अनिल विज ने शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कारवाई न करने का पुलिस को आदेश देकर पहली पातशाही की सोच पर पहरा दिया l वहीँ गुरु घर में व पहली पातशाही के प्रकाशोत्सव पर अनिल विज का विरोध करने वालों का चौतरफा विरोध हो रहा है व समाज के हर वर्ग द्वारा निंदा की जा रही है और राजनितिक पार्टियों के इशारे पर ऐसे पवित्र दिन पर ऐसी घटिया हरकत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग उठ रही है l देखते हैं श्री अकाल तख़्त व गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी इस मामले पर क्या संज्ञान लेती है l 
× Chat with Us!