असीम गोयल के विकास की सुनामी व कोरोना में सामने आया मानवता का चेहरा पड़ रहा है विपक्षी पर भारी

असीम गोयल के विकास की सुनामी व कोरोना काल में सामने आया मानवता का चेहरा पड़ रहा है गैर-भाजपाई पार्टियों पर भारी

निगम चुनाव का सर्वे हाल की घड़ी में भाजपा के पक्ष में  

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): अम्बाला शहर के दूसरी बार विधायक बने असीम गोयल जो लगातार आम लोगों में मजबूती से अपनी जगह बना रहे है भले ही उन्हें एक साल पहले विधानसभा चुनाव में हराने के लिये कई पार्टिया व उनके विरोधी एक मंच पर आ गये थे लेकिन आज लोगो में उस असीम गोयल के प्रति विश्वास बढ़ा है l असीम गोयल का अपनापन लोगो में चर्चा का विषय है और जिस तेजी से उन्होंने दूसरी बार विधायक बनने के बाद अम्बाला में विकास की सुनामी ला दी और दिल खोलकर हर समाज के लिए विकास कर रहे है और खुलकर विकास कार्यों के लिए पैसे दे रहे है l जितनी तेजी से विकास कार्य हरियाणा के मानचित्र में अम्बाला छावनी में हो रहे है वहीं दूसरा नंबर विकास कार्यों में असीम गोयल के नेतृत्व में अम्बाला शहर का आने लग गया है l असीम गोयल ने ऐतिहासिक चौंक,धर्मशालाएं बनाई चाहे ब्राह्मण समाज हो या बाल्मीकि समाज , पंजाबी समाज हो या बनिया समाज राजपूत समाज हो या रविदास समाज मुस्लिम समाज हो असीम गोयल अब सभी समाज के निर्विरोध व सर्वमान्य नेता बन चुके है l
जंडली अंडरब्रिज की 60 वर्ष पुरानी मांग पुरानी करवाकर असीम गोयल ने अपने नाम के आगे विकास पुरुष की मोहर लगवा ली l समाज के हर वर्ग में यह चर्चा है कि असीम गोयल ने कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए प्रवासी मजदूरों की ही नहीं बल्कि हर धर्म व मजहब के लोगो की मदद की जिससे असीम गोयल का मानवता का चेहरा भी उभरकर सामने आये l हाल की घड़ी में निगम चुनावों को लेकर ज्योतिकण टीम ने सर्वे किया जिसमे निगम चुनाव में भाजपा असीम गोयल के नेतृत्व में सबसे आगे चल रही है और लोग यह भी चर्चा कर रहे है कि असीम इस वक्त अम्बाला शहर के लिए विधायक भी है मंत्री भी है मेयर भी है पार्षद भी है व आम आदमी भी है व सही मायनों में असीम गोयल नगर सेवक की भूमिका निभा रहे है और लोगो में चर्चा है कि पार्षद व मेयर असीम गोयल के ही बनेंगे क्योंकि असीम अब अम्बाला शहर के लोगो के हर दुःख-सुख को अपना मानकर चलते है l  
× Chat with Us!