एएनआई के पत्रकार पियूष जैन के छोटे भाई के विवाह समारोह में नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने पटियाला पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : एएनआई न्यूज एजैंसी एवं एबीपी न्यूज के पत्रकार पियूष जैन के छोटे भाई लव जैन व लतिका परिणय सूत्र में आज बंधे । इस अवसर पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पटियाला के सिल्वर आॅक रिजॉर्ट में नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने पहुंचे। लव जैन एचवी जैन (बैंक वाले) के सपुत्र हैं व लतिका पटियाला के अरूण जैन की बेटी हैं।
विवाह समारोह में अनिल विज की मिलनी भी हुई। विज तकरीबन डेढ़ घंटे तक विवाह समारोह में रहे व उन्होंने जैन परिवार को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिंदु तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य, आज समाज के ब्यूरो चीफ कपिल अग्रवाल, आज तक के पत्रकार कमलप्रीत सभ्रवाल, प्रथम तहलका न्यूज के एमडी गौरव गर्ग समेत अम्बाला, हरियाणा व पंजाब के कई पत्रकार मौजूद थे।