विधायक असीम गोयल विरेंद्र वैष्णव की धर्मपत्नी के दुखद निधन पर परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : अम्बाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल आज मनमोहन नगर निवासी विरेंद्र वैष्णव (बिंगल) की धर्मपत्नी पूनम रानी वैष्णव के दुखद निधन के बाद परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे। असीम गोयल तकरीबन आधा घंटा वैष्णव परिवार के साथ रहे व परिवार के साथ गहरा शौक व्यक्त किया। असीम गोयल ने कहा पूनम रानी वैष्णव बेहद खुशमिजाज स्त्री थी और वह सरकारी पद पर भी कार्यरत्त थी उसके बावजूद भी एक गृहणी के रूप में उन्होंने परिवार की देखरेख में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि घर की नींव स्त्री से होती है और इस तरह एक दम घर से स्त्री का चला जाना असहनीय है। असीम गोयल ने प्रार्थना की कि भगवान वैष्णव परिवार को असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे। इस मौके पर एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, संजीव गोयल टोनी, बृजेंद्र वैष्णव, रविंद्र वैष्णव लवली, नरेंद्र वैष्णव हैप्पी, ईशान, रोहन सहित वैष्णव परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।