लॉकडाउन न लगाने का फैंसला लेकर गृहमंत्री विज बने दिया हरियाणा के व्यापरियों व दुकानदारों के सुरक्षाकवच
विज बोले – जब तक दवाई नहीं तब तक मास्क ही वैक्सीन है
शिव रंजन
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) :- एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है और हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज चिंतित हैं जहाँ दिल्ली में कोरोना का कहर फिर से तेजी से बढ़ रहा है वहीँ हरियाणा की जनता को फिर कोरोना से बचाने के लिए अनिल विज ने कमर कस ली है और जहाँ अनिल विज ने प्रदेश के सभी हस्पतालों व डॉक्टरों को सचेत कर दिया है और फिर से कोरोना की रोकथाम के लिए हस्पतालों में कोविड सेंटर में अधिक से अधिक बैड की व्यवस्था हो चुकी है वहीँ अनिल विज ने पुलिस विभाग,निगम अधिकारीयों व कर्मचारियों को भी जरूरी आदेश दे दिए हैं लेकिन अबकी बार विज ने कोरोना की रोकथाम की लिए जहाँ पहले से भी ज्यादा योद्धा के रूप में आगे आकर गंभीरता दिखाई वहीँ उन्होंने हरियाणा की जनता के लिये भी बड़ा फैंसला लिया और छोटे-बड़े दुकानदारों व छोटे-बड़े व्यापारियों को भी सरक्षण देते हुए फैंसला लिया कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं होगा क्योंकि गृहमंत्री अनिल विज जानते है हरियाणा का व्यापारी व दुकानदार पहले रह चुके लम्बे लॉकडाउन की वजह से भूखमरी क कगार पर आ चुका है इसलिए ने हरियाणा में लॉकडाउन न कर छोटे-बड़े दुकानदारों व व्यापारियों के लिए सुरक्षाकवच बनने का कार्य किया l हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने यह फैंसला लेकर एक बार फिर साबित किया कि वह हर वक्त जनता के हित में सोचते है l वहीँ अनिल विज ने कहा कि यदि हरियाणा की जनता का सहयोग न मिला और लोगो ने वैक्सीन आने से पहले मास्क को वैक्सीन समझकर इस्तेमाल न किया तो फिर उन्हें अपना फैंसला बदलना पड़ सकता है इसकी जिम्मेवार सरकारनहीं बल्कि हरियाणा की जनता होगी इसलिए जनता को दुकानदारों-व्यापारियों को बच्चो को सचेत रहना होगा l विज ने कहा कि लोगो ने फिर हाथ मिलाने शुरू कर दिया,गले मिलना शुरू कर दिया जो समाज के लिए अच्छे संकेत नहीं है l उन्होंने कहा दो गज दूरी मास्क है जरूरी l विज ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता लॉकडाउन न करने के फैंसले में उनका सहयोग करेगी व सरकार का सहयोग करेगी और उन्हें इस बात की ख़ुशी होगी कि पुलिस एक भी चालान मास्क का न कर पाए l इसी में हरियाणा की भलाई है इसी में हरियाणा का हित है l
कोरोना से बचाव हेतु कुछ सुझाव
1. मास्क के बिना बाहर ना जाए
2. घर आते ही हाथ-मुहं धोये
3. दो गज की दूरी बनाये रखे
4. किसी के साथ हाथ न मिलाएं व गले न मिलें
5. सुबह-शाम गुनगुने पानी में नमक के गरारे अवश्य करें
6. सुबह-शाम योगा करें