विनोद शर्मा व हिम्मत सिंह बिगाड़ सकते है निर्मल सिंह के एचडीएफ का समीकरण !

विनोद शर्मा व हिम्मत सिंह बिगाड़ सकते है निर्मल सिंह के एचडीएफ का समीकरण !

निर्मल सिंह को यह नहीं भूलना चाहिये कि भगवान कृष्ण ने शिशुवस्था में चिचली ऊँगली पर गोवर्धन पर्वत उठा दिया था , हिम्मत विनोद शर्मा की टिकट कटवा चुके हैं और टिकट न देने पर राहुल को छोड़ चुके हैं

अम्बाला – देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अम्बाला शहर से दो बार विधायक विनोद शर्मा इस दीवाली पर फिर अम्बाला शहर में सक्रिय नजर आयेंगे इसका कारण अम्बाला शहर में निर्मल सिंह के एचडीएफ का सक्रिय होना हैं l वहीँ आने वाले मेयर चुनाव में पूर्व विधायक विनोद शर्मा व 2014 में कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हिम्मत सिंह पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का समीकरण बिगाड़ सकते हैं l निर्मल सिंह को यह बात भलीभाँती याद रखनी चाहिए कि 2019 में निर्मल सिंह को आजाद प्रत्याशी के रूप में हिम्मत सिंह ने ठीक उसी तरह चुनाव लडवाया जिस तरह महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण अर्जुन के सारथी थे l निर्मल सिंह ने आज एक चैनल में बातचीत करते हुए कहा कि यदि हिम्मत सिंह पार्टी में नहीं आएगा तो किसी दुसरे आदमी को चेयरमैन की जिम्मेवारी देंगे इस पर निर्मल सिंह इस बात को याद रखें कि शिशुवस्था में भगवान कृष्ण ने चिचली ऊँगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया था l

विनोद शर्मा व हिम्मत सिंह अम्बाला शहर विधानसभा में अपना व्यक्तिगत प्रभाव रखते हैं और दोनों के पास अपना निजी वोट बैंक हैं और यह दोनों ही नेता निर्मल सिंह के हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के समीकरण बिगाड़ने में सक्षम हैं इसलिए निर्मल सिंह को समय रहते हिम्मत सिंह को साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाते हुए अपने साथ जोड़ लेना चाहिए l आखिर जब निर्मल सिंह की बेटी को कांग्रेस ने छावनी से टिकट नहीं दिया तो निर्मल सिंह ने बगावत कर दी तो क्या बगावत का अधिकार मात्र निर्मल सिंह के पास ही हैं l इन सब बातों पर निर्मल सिंह चिन्तन करें और यदि वह चाहते है कि उनका फ्रंट निगम चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करें तो उन्हें हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा और निर्मल सिंह को यह बात भी याद रखनी होगी कि 2014 में जो हिम्मत सिंह दिग्गज व उद्योगपति नेता की टिकट कटवा सकते है और 2019 में टिकट न मिलने पर राहुल गाँधी को छोड़ सकते है ऐसे में निर्मल सिंह इस बात पर भी गौर करें कि क्या उनका कद्द राहुल गाँधी जैसा हैं l पुराने बुजुर्ग कहते है कान खुजाने के लिए छोटे से डक्के की भी बेहद कीमत है तो हिम्मत सिंह का तो एक राजनितिक वजूद हैं l 

× Chat with Us!