मोदी द्वारा लाए तीन अध्यादेश किसानों व उनके परिवारों व उनकी जमीन व उनकी फसल के लिए सुरक्षा कवच हैं , अनिल विज ने कहा बरौदा उपचुनाव में जाकर लोगों से बीजेपी को एकतरफा जीतवाने की अपील करेंगे
शिव रंजन
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनीपत जिला के बरौदा विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। पूरा प्रदेश जानता है कि हरियाणा के गृह मंत्री ने हरियाणा में अपराध और अपराधियों की कमर तौड़ दी। और आम लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ निकालकर एक विश्वास पैदा किया जिससे हरियाणा में बीजेपी मजबूत हुई। अनिल विज आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत कर रहे थे। अनिल विज ने कहा कि समूचा विपक्ष इकट्ठा हो जाए लेकिन बरौदा उपचुनाव में भाजपा का कमल खिलना तय है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने पहलवान योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारकर जात पात को खत्म करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत सिपाही की तरह काम कर रहे हैं। और बरौदा उपचुनाव कांग्रेस सहित सभी विपक्षी र्पािटयों को उनकी हैसियत बताएगा। और बरौदा उपचुनाव में भाजपा की जीत मोदी के पक्ष में लिए जा रहे फैंसलों पर मौहर होगी।
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा का किसान समझ चुका है कि उन्हें कांग्रेस, इनैलो व विपक्ष गुमराह करके राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है। जबकि मोदी द्वारा लाए तीन अध्यादेश किसानों व उनके परिवारों व उनकी जमीन व उनकी फसल के लिए सुरक्षा कवच हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा का उपचुनाव किसी सरकार का ना गठन करेगा ना किसी सरकार को गिराएगा। लेकिन इस उपचुनाव में बरौदा की जनता भाजपा को वोट देकर देश में यह संदेश देगी कि मोदी देश के संकट मोचक हैं और अब प्रदेश व देश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। अनिल विज ने दावा किया कि भाजपा के 6 साल के राज में हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास का पहिया एक समान चला और हरियाणा में भाजपा सरकार में खर्ची और पर्ची के आधार पर नौकरियां मिलनी बंद हुई और भाजपा सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलीं। अनिल विज ने कहा जल्द ही बरौदा उपचुनाव में जाकर लोगों को बीजेपी को एकतरफा जीतवाने की अपील करेंगे।