कुमारी सैलजा ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा- आप सच्चाई से भाग कर यथार्थ को बदल नहीं सकते
अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) देश में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सरकार सवालों के घेरे में खड़ी है। हाल ही में हुई रेप की घटनाएं देश में सुरक्षा प्रणाली के बारे में चीख-चीख कर कह रही है। यूपी के हाथरस में लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। अभी भी लोग सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च के माध्यम से पीड़िता को न्याय देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस भी हाथरस मामले पर बीजेपी सरकार पर शुरु से ही हमलावर रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता बेटी की सुरक्षा को लेकर कहीं न कहीं बीजेपी सरकार को घेरते नजर आते है।
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सैलजा ने कहा कि गत 6 वर्षों में बीजेपी सरकार के दमनकारी शासनकाल के दौरान दलितों न वंचितों के अधिकारों पर एक सुनियोजित साजिश के तहत हमले किए जा रहे हैं। दलितों पर अत्याचार के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होना सामाजिक न्याय की अवधारणा पर एक प्रहार है। सैलजा ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आप सच्चाई से भाग कर यथार्थ को बदल नहीं सकते।