पूर्व CM हुड्डा के PA सूरज मिश्रा की माता का दुखद निधन,रामबाग में हुआ अंतिम संस्कार

पूर्व मुख्यामंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीए सूरज मिश्रा की माता आशा मिश्रा का दुखद निधन, रामबाग में हुआ आशा मिश्रा का अंतिम संस्कार, मोनू हुड्डा रहे मौजूद


श्रीमती आशा मिश्रा की फूल रसम कल सुबह 8 बजे अम्बाला शहर रामबाग में होगी

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के पूर्व मुख्यामंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीए सूरज रामकिशन मिश्रा की माता श्रीमती आशा मिश्रा का बीते शाम दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज अम्बाला शहर के रामबाग में रिति रिवाज से हुआ। माता आशा मिश्रा को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सूरज रामकिशन मिश्रा ने दी। आशा मिश्रा को अंतिम विदाई देने के लिए पूर्व मुख्यामंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भतीजे मोनू हुड्डा, विधायक वरुण मुलाना, एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, पूर्व पार्षद बिट्टू चावला, कांग्रेसी नेता नरेंद्र पाली, दविंद्र बजाज, राजकुमार गामा, कांग्रेस के जिला संयोजक तरुण चुघ, पूर्व पार्षद परमिंद्र परी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिंकू पूनिया, कांग्रेस के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरिश शासन, कांगेसी नेता दविंद्र वर्मा, पूर्व पार्षद धर्मपाल चड्डा, इंटक नेता अशोक बूंदी, जेई अजय सैनी सहित भारी तादाद में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के लोग मौजूद थे। श्रीमती आशा मिश्रा की फूल रसम कल सुबह 8 बजे अम्बाला शहर रामबाग में होगी। इस दुख की घड़ी में संपर्क का नम्बर 8527921848 है। श्रीमती आशा मिश्रा अपने पीछे पूत्र सूरज मिश्रा, प्रशांत मिश्रा व दीपक मिश्रा व दामाद एडवोकेट रोहित जैन सहित हरा भरा परिवार छोड़ गए हैं।

× Chat with Us!