सरकार के अधिकारियों को आड़े हाथों लेकर गृहमंत्री विज के पद चिन्हों पर चले असीम गोयल 

असीम गोयल की अपनी ही भाजपा सरकार के आईएएस पीके दास को होश में आने की चेतावनी 

अपनी ही सरकार के अधिकारियों को आड़े हाथों लेकर गृहमंत्री अनिल विज के पद चिन्हों पर चले  विधायक असीम गोयल

असीम गोयल बोले – सोमवार तक मंडियों में व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ तो किसानो को लेकर चंडीगढ़ में एक बड़ा मोर्चा खोला जाएगा।

वीरेश शांडिल्य 
अम्बाला – किसानों व मजदूरों के पक्ष में व मंडियों की व्यवस्था सुधारने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के अम्बाला शहर से विधायक असीम गोयल ने झंडा बुलंद कर दिया है और अपनी ही सरकार के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए हमलावर हुए और असीम गोयल ऐसा कर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के पद चिन्हों पर चल पड़े हैं l उन्होंने ऐसा कर जनप्रिय नेता बनने का प्रयास किया इसमें वह कितना सफल होंगे यह बात तो भविष्य के गर्भ में हैं l लेकिन अपनी ही भाजपा सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री को विश्वास में लिये बिना असीम गोयल ने खाद्य विभाग के एफसीआर पीके दास पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा के बाहर पीके दास होश में आओ व किसान-मजदूर को परेशान न करें के बड़े होर्डिंग लगाये l 
असीम गोयल के विधानसभा परिसर में बैठने के बाद पूरे हरियाणा में खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल गई और पूरी सरकार हिल गई व ब्यूरोक्रेसी हिल गई l अब देखने वाली बात यह है कि असीम गोयल ने कदम तो गृहमंत्री अनिल विज जैसा उठाया लेकिन इस कदम से क्या वह भाजपा के ओर चहेते बनेंगे या फिर या फिर भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का वह टारगेट होंगे l जो काम आजाद विधायक बलराज कुंडू महम चौबीसी के चबूतरे पर बैठकर किसानों के पक्ष में धरना दे रहे हैं वही कार्य अपनी ही सरकार के खिलाफ असीम गोयल ने किया हैं l इतना बड़ा कदम यदि वह कुछ समय पहले उठा लेते तो आज बहुत बड़े किसान नेता बन सकते थे लेकिन पुराणी कहावत हैं देर-आये दुरुस्त आये l जब किसानों ने असीम गोयल की फोटो पर कालिख पोथी तो उन्होंने आंव देखा न तांव और अपनी ही सरकार के आईएएस अधिकारी के खिलाफ आक्रमक हो गये 

असीम गोयल का कदम सीएम खट्टर की समझ से बाहर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर अपनी ही पार्टी के विधायक असीम गोयल के कदम से नाराज लगते नजर आ रहे हैं और ऐसा लगता हैं कि असीम गोयल का यह कदम सीएम खट्टर की समझ से भी बाहर हैं तभी मुख्यमंत्री ने कहा विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे असीम गोयल के बारे में सीएम ने कहा वह विधायक से बात करेंगे l और वही उन्होंने कहा किसी अधिकारी पर आरोप लगाना नही चाहिए l सीएम ने कहा कि अधिकारीयों को निर्देश वह खुद देते हैं l सीएम के इस ब्यान से साफ़ झलक रहा है कि कहीं न कहीं मनोहर लाल खट्टर के गले से असीम गोयल का यह कदम नीचे नहीं उतर रहा l देखते है आने वाले समय में असीम गोयल का कदम क्या रंग लाता है l फ़िलहाल बरौदा उपचुनाव से पहले असीम गोयल ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला खड़ा कर दिया है और विपक्ष को प्लेट में परोस सरकार के खिलाफ बोलने के लिए मुद्दा दे दिया

असीम गोयल के राजनीती कार्यकलाप पर नाह करूंगा टिप्पणी : पीके दास

वहीं खाद आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास ने कहा कि असीम गोयल रूलिंग पार्टी के विधायक है  ऐसा पहली बार है जब सीएम से बात न करके, कोई विधायक धरने पर बैठा गया हो। उन्होंने कहा मै इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। दास ने कहा कि  सरकार द्वारा खरीद के लिए उचित व्यवस्था की गई है और  खरीद ठीक प्रकार से हो रही है । असीम गोयल का यह राजनीती कार्यकलाप है इसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा 
विधायक असीम गोयल ने मंडियों की व्यवस्था सुधरने के लिए सोमवार तक का समय दिया हैं और उसके बाद किसान-मजदूरों के साथ बड़ा मोर्चा खोलने की अपनी ही भाजपा सरकार को धमकी दे दी हैं l 
× Chat with Us!