अम्बाला पुलिस ने देखिये किन-किन अपराधियों पर कसा शिंकजा | JYOTIKAN WEB TV
चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
अम्बाला : थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 नारायणगढ़ के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरिश उर्फ बिन्नी निवासी न्यू बाजार नाहन जिला नाहन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला निवासी वार्ड न0-3 नारायणगढ ने 22 जुलाई 2020 को थाना नारायणगढ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 जुलाई 2020 को आरोपी मोनू, बिन्नी व रूपा वासीयान नाहन जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने उसके घर का ताला तोड़ते हुए घर में घुसकर सोने के जेवरात व नकदी चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंप दी थी।
अवैध शराब की तस्करी के दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार
थाना अम्बाला शहर के क्षेत्र घेल रोड अनाज मण्डी के पास से अवैध शराब की तस्करी के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए शराब रखने के आरोपी गौरव निवासी महिन्द्र नगर अम्बाला शहर को 7) बोतल देसी शराब, 18 बोतल आफिसर चायस व 01 बोतल रायल स्टेग सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया।
एक अन्य मामले में थाना अम्बाला शहर के क्षेत्र हरि पैलेस के पास से अवैध शराब की तस्करी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए शराब रखने के आरोपी मन्नु निवासी बाल्मीकि बस्ती अम्बाला शहर को 86) बोतल देसी शराब व 128) अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया गया।
तीन मामलों में पी0ओ0/बेलजम्पर गिरफ्तार
जिला अम्बाला पुलिस द्वारा पी0ओ0/बेलजम्परों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर में आरोपी अमर सिहँ निवासी गाँव किराना तहसील इसराना जिला पानीपत को माननीय न्यायालय द्वारा पी0ओ0/बेलजम्पर घोषित किया गया था। गत दिवस इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमर सिहँ निवासी गाँव किराना तहसील इसराना जिला पानीपत कोे गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य मामले में जिला अम्बाला पुलिस द्वारा पी0ओ0/बेलजम्परों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर में आरोपी सिया राम इरशाद अनवर निवासी सैक्टर-9 पंचकुला को माननीय न्यायालय द्वारा पी0ओ0/बेलजम्पर घोषित किया गया था। गत दिवस इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सिया राम इरशाद अनवर निवासी सैक्टर-9 पंचकुला कोे गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य मामले में जिला अम्बाला पुलिस द्वारा पी0ओ0/बेलजम्परों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराड़ा में आरोपी अजय निवासी गाँव पिलखनी थाना साहा जिला अम्बाला जो हत्या के मामले में फरार हो गया था और पुलिस पी0ओ0 था। गत दिवस इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय निवासी गाँव पिलखनी थाना साहा जिला अम्बाला कोे गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ था जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मारपीट के मामले में दो आरोपियों को किया शामिल जाँच
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सचिन कुमार निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी अम्बाला छावनी व हिमांशु निवासी तेली मण्डी अम्बाला छावनी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जाँच कर जमानत पर रिहा किया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गौरव निवासी बी0सी0 बाजार अम्बाला छावनी ने 05 सितम्बर 2020 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 03 सितम्बर 2020 को दुरांड रोड पीर बाबा सच्ची सरकार अम्बाला छावनी के पास आरोपी निखिल, उर्फ बाॅड, अभिषेक, सचिन, हिमांशु, कुना, संजीव बाॅड व नितिन उसका रास्ता रोककर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
सड़क दुर्घटना के तीन मामले दर्ज
थाना शहजादपुर में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार निवासी शहजादपुर थाना शहजादपुर जिला अम्बाला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 03 अक्तूबर 2020 को बस स्टैण्ड शहजादपुर के पास आरोपी अज्ञात टिप्पर चालक ने लापरवाही व तेज गति से टिप्पर चलाते हुए उसे टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना शहजादपुर में शिकायतकर्ता श्री विनोद कुमार निवासी गाँव बनौंदी थाना शहजादपुर जिला अम्बाला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 29 सितम्बर 2020 को गाँव बनौंदी में आरोपी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए उसके सम्बन्धी की मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना बलदेव नगर में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार निवासी बसंत विहार अम्बाला शहर ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 04 अक्तूबर 2020 को सुल्तानपुर चैंक के पास आरोपी अज्ञात कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए उसकी एक्टिवा में टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया जोकि अब वह जी0एम0सी0एच चण्डीगढ़ में उपचाराधीन है। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुमशुदगी के दो मामले दर्ज
थाना पंजोखरा में शिकायतकर्ता श्री प्रीतम सिहँ ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 03 अक्तूबर 2020 को उसका 34 वर्षीय भाई हरनेक सिहँ बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चला गया है और अब तक वापिस नहीं लौटा। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी उसके बारे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना महेेशनगर में शिकायतकर्ता श्री चेतनदीप सिहँ ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 05 अक्तूबर 2020 को उसके 74 वर्षीय सम्बन्धी सुरिन्द्र सिहँ बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चले गए है और अब तक वापिस नहीं लौटे। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी उनके बारे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दहेज उत्पीड़न के दो मामले दर्ज
थाना बराड़ा में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 14 नवम्बर 2010 विवाह के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना मुलाना में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 26 जनवरी 2014 विवाह के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपहरण का मामला दर्ज
थाना मुलाना में शिकायतकर्ता श्री भियादीन ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 12 सितम्बर 2020 को आरोपी अखलेष ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री का विवाह के उद्देश्य से अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।