36 बिरादरी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के जन्मोत्सव पर प्रदेशवासियों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
हिसार (ज्योतिकण डेस्क) बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कडवासरा ओर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देहडू ने बताया कि आज “बिश्नोई रत्न” जननायक चौ० भजनलाल (पूर्व मुख्यमंत्री) के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन बिश्नोई सभा हिसार व बिश्नोई सभा मंडी आदमपुर के द्वारा बिश्नोई धर्मशाला मंडी आदमपुर में हुआ । इस रक्तदान शिविर को करोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का पालन करते हुए आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आदमपुर विधायक चो. कुंलदीप बिश्नोई रहे, उन्होंने इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया । इस का प्रबधन बिश्नोई सभा आदमपुर द्वारा प्रधान श्री राजाराम खीचड़, श्री० मनोहर लाल गोदारा, श्री०राम नारायण गोदारा, श्री०कृष्ण कुमार एसडीओ के द्वारा किया गया। इस दौरान 91 यूनिट का रक्तदान किया गया, चो साहब के 91 वे जन्मिदन पर । युवाओं में इस दौरान अत्यधिक जोश दिखाई दिया । लगभग 200 से अधिक युवा ओर बिश्नोई समाज से जुड़े लोग इस दौरान रक्तदान हेतु पहुंचे थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा कमेटी सदस्य सुनील मांझू ने बताया कि चो. भजनलाल का जन्मदिन हर वर्ष बिश्नोई समाज द्वारा आदमपुर में जन प्रेरणा स्थल पर मनाया जाता है जिसमे बिश्नोई रत्न स्वर्गीय चो. भजन लाल का पूरा परिवार और जनके हल्के के सभी लोग उसमे सम्मिलित होते है । इस दौरान आज चो. कुलदीप बिश्नोई ने जन प्रेरणा स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और आशीर्वाद लिया । इस दोरान उनके साथ फतेहाबाद विधायक चो. दुड़ाराम, श्री द्वारका प्रशाद सहित समाज के ओर हरियाणा प्रदेश के विभिन्न साथी पहुंचें ।