पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने SYL पर राज्य सरकार को घेरा, कहा- मुख्यमंत्री बुलाएं सरब पार्टी मीटिंग

गुरुवार को पंजाब कांग्रेस ने फरीदकोट में पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने राज्य स्तरीय रोष रैली को संबोधित किया। इसमें राजा वड़िंग ने नशे के मुद्दे पर न सिर्फ वर्तमान सरकार को घेरा बल्कि पिछली सरकारों को भी घेरा। उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यह पंजाब को कमजोर करने की एक सोची समझी साजिश है। जिसकी शुरुआत बादल सरकार ने की थी।

पंजाब कांग्रेस द्वारा आज नशा सहित अन्य मुद्दों को लेकर फरीदकोट में कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने राज्य स्तरीय रोष रैली को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नशे के मुद्दे पर न सिर्फ वर्तमान सरकार को घेरा बल्कि पिछली सरकारों को भी घेरा।

इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेताओं ने कहा कि फरीदकोट राजनीति का केन्द्र रहा है और यहां से 2024 के चुनावों के साथ-साथ लोगों को अगामी चुनावों के लिए लामबंद करने की शुरुआत कर दी गई है। कांग्रेस न सिर्फ 2024 में राज्य की सभी सीटों पर जीत प्राप्त करेगी बल्कि अगली सरकार भी बनाएगी।

पंजाब में नशे के कारण मर रहे युवा- राजा वडिंग

उन्होंने कहा कि पंजाब में चिट्टा पन्द्रह वर्ष पूर्व आया परन्तु सरकारों की नालायकी के कारण यह बढ़ता गया लेकिन वर्तमान आप सरकार में यह घर-घर में पहुंच चुका है और इसे रोकन पाने में पंजाब सरकार व पंजाब का पुलिस प्रशासन फेल साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में आए दिन नशे के कारण युवा मर रहे हैं परन्तु सरकार मूकदर्शक बने सब कुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि नशों के कारण मरने वाले व्यक्तियों के परिवारों को साथ लेकर वे राज्य भर में यात्रा करेंगे और नशा खत्म करने के लिए लोगों को एकजुट करेंगे।

एसवाईएल के मुद्दे पर बोले राजा वड़िंग

एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि यह पंजाब को कमजोर करने की एक सोची समझी साजिश है। जिसकी शुरुआत बादल सरकार ने की और अब राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में यह कह रही है कि उन्हें एसवाईएल पर कोई एतराज नहीं है वह तो विपक्ष के कारण नहीं बना पा रही है। जबकि मुख्यमंत्री को पंजाब के पक्ष में खड़े होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरब पार्टी मीटिंग बुलाई जानी चाहिए और इसे एकजुट होकर हल करना चाहिए।

एसवाईएल का हल सिर्फ राजनैतिक तौर पर हो सकता है- प्रताप सिंह बाजवा

एसवाईएल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि एसवाईएल का हल सिर्फ राजनैतिक तौर पर हो सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल कर इसका हल निकालना चाहिए। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत भी ऐसे मसलों का हल राजनैतिक तौर पर ही निकाला जा सकता है।

जबकि सुप्रीम कोर्ट से इसमें राय ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के लिए अधिग्रहण की गई 5300 एकड़ जमीन में से 4900 एकड़ जमीन किसानों को वापिस दी जा चुकी है तो फिर अब इसे कैसे बनाया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बहस के लिए किए गए चैलेंज पर बात करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि विधानसभा इसी काम के लिए बनी है और यदि बहस करना चाहते हैं तो वहां करें। जबकि राजा वड़िंग ने कहा कि वे बहस के लिए तैयार हैं परन्तु समय और जगह हम बतायेंगे। ऐसा नहीं होगा कि सवाल भी आपके और जवाब भी आपके हों।

वर्तमान सरकार खजाने खजाने को लूट रही- चरणजीत सिंह

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वर्तमान सरकार खजाने में चोरी नहीं बल्कि खजाने को लूट रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 111 दिनों के कार्यकाल में लोगों की भलाई के लिए 111 निर्णय लिए परन्तु सरकार ने आते ही उनके द्वारा शुरु की गई सभी योजनाओं को बंद करवा दिया।

ये लोग भी रहे उपस्थित

इसके अतिरिक्त रोष प्रदर्शन को सुखजिंदर सिंह रंधावा, भारत भूषण आशु, प्रगट सिंह, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुख सरकारिया, पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों, जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह बब्बु बराड़ सहित बड़ी संख्या में नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

× Chat with Us!