सीएम खट्टर या गृह मंत्री विज अम्बाला शहर को गोद लें :- वीरेश शांडिल्य

एसपी निवास के साथ लगती सड़क वीरेश शांडिल्य के विरोध के बाद ठीक हुई 
 
 शांडिल्य नई कमिश्नर संगीता तेतरवाल को 4 दिन पहले मिले थे ,कमिश्नर ने शांडिल्य को तुरंत ठीक का आश्वासन दिया था
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा की वैसे तो अम्बाला शहर के विधायक व उसके प्रतिनिधियों को व गुर्गों को पैसे कमाने के इलावा कोई काम नही और विधायक असीम गोयल ने आज कल नया धंधा पकड़ा हुआ व लोगो व पूर्व के विधायक को धमकाने का काम कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला शहर में असीम गोयल के नौ साल से शुरू विकास के सभी कार्य व प्रोजेक्ट बंद पड़े सड़को की जगह खड्डे ,गंदगी का आलम है जनता में विधायक के प्रति भारी गुस्सा व रोष है। लेकिन विधायक असीम गोयल अंहकार में चूर है और हर रोज अपने विरोधोयो को धमकाने के इलावा कोई काम नही । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने 15 दिन पहले एसपी
निवास के साथ व डीसी निवास के सामने व निगम कमिश्नर के निवास के नाक के नीचे वाली सड़क जहां जज ,पुलिस अफसर ,सीएमओ रहते हैं उस सड़क पर सिर्फ खड्डे हैं और असीम गोयल व पूर्व निगम कमिश्नर अंजू चौधरी पर आरोप लगाए थे कि इस रोड पर हजारों राहगीर व अधिकारी आते जाते हैं और जेल रोड जेल प्रशासन की गुंडागर्दी के चलते ब्लॉक है इसलिए जेल लैंड जाने वाले लोग इसी सड़क से जाते हैं इसी खड्डों वाली सड़क के नजदीक सेशन जज का घर है और रोज एक्सीडेंट हो रहे थे।
और असीम गोयल व पूर्व कमिश्नर को खड्डे नजर नही आ रहे थे इसलिए शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल व पूर्व कमिश्नर अंजू चौधरी को धृतराष्ट्र अवार्ड देने की घोषणा की थी समय पूरा होने पर वो अंजू चौधरी को धृतराष्ट्र अवार्ड देने गए तो स्टाफ ने कहा मैडम छुट्टी पर हैं और असीम गोयल के बारे मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बताया वो भी बाहर है। लेकिन लोगो को राहत दिलाने व सड़क को ठीक करवाने को लेकर वो बीते शुक्रवार को निगम की नई कमिश्नर को भूमाफियों अरविंद अग्रवाल,पवन अग्रवाल के खिलाफ शिकायत देने गए और साथ ही एसपी निवास की खस्ता हालत सड़क की शिकायत भी सौपी।ओर निगम कमिश्नर संगीता तेतरवाल ने उन्हें आश्वाशन दिया था कि तुरंत सड़क ठीक करवाने के आदेश देगी।
 
 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को अधिकारियों ने सूचित किया कि आज सड़क को ठीक किया जा रहा है जिस पर शांडिल्य मौके पर सड़क देखने गए और कहा कि हद है जब ऑफिसर्स कालोनी की सड़क नई न बना सिर्फ पैच लगाए जा रहे तो शहर की बाकी सड़को का हाल क्या होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन वीरेश शांडिल्य ने निगम कमिश्नर संगीता का आभार जताया उन्होंने समस्या का चाहे अस्थाई हल किया कम से कम लोग दुर्घटनाग्रस्त तो नही होंगे। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर का विकास करवाना व शहर का ध्यान रखना, नगर सेवक व चौकीदार बताने वाले असीम गोयल अब सिर्फ अपना व अपने सथियो का विकास कर रहे इसलिये अम्बाला शहर विधानसभा को अक्तूबर 2024 तक सीएम खट्टर या गृह मंत्री अनिल विज गोद लें ताकि अम्बाला शहर के लोग नरकीय जीवन से बच सकें।
× Chat with Us!