बिना लाइसेंस चला रहे थे नशा मुक्ति केंद्र, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने मारा छापा

अवैध नशा मुक्ति केंद्र खरखौदा में बरोणा मार्ग पर संचालित किया जा रहा था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम डॉ. योगेश की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ खरखौदा पहुंची -बिना लाइसेंस चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में 37 लोगों को रखा गया था।सोनीपत के खरखौदा के बरोणा मार्ग पर बिना लाइसेंस चल रहे नशा

मुक्ति केंद्र पर सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापा मारा। इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र में 37 लोग मिले, जबकि उनके लिए सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई थी। बगैर लाइसेंस के चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों ने रोते हुए टीम को अपनी आपबीती सुनाई। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम मौके पर जांच कर रही है। उप सिविल सर्जन डॉ.योगेश गोयल ने बताया कि छापे के बाद जांच में सामने आया है कि नशा मुक्ति केंद्र अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके लिए लाइसेंस नहीं लिया गया है

वहीं नशा मुक्ति केंद्र के लिए जरूरी चिकित्सक भी यहां पर मौजूद नहीं मिला है, उनकी उपस्थिति के बगैर ही यहां पर रखे गए लोगों को इलाज दिया जा रहा है। यहां पर 37 लोगों के लिए 13 चारपाई है। मामले में संचालक पर कार्रवाई हो सकती है, जिसके लिए टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। मौके पर नशे के रूप में प्रयोग की जाने वाली दवा भी मिली है। वहीं केंद्र में मिले मरीजों से संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रोते हुए मरीजों से उन्हें यहां से निकालने की बात कही है। डिप्टी सीएमओ का कहना है कि यहां पर मिले मरीजों को दूसरे नशा मुक्ति केंद्र में व्यवस्था करवाई जाएगी। इस अवसर पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा व सीएम फ्लाइंग की टीम में एसआई सुनील कुमार, एसआई महाबीर, एएसआई राजेश मौजूद हैं।

× Chat with Us!