हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चोधरी चंद्रमोहन का जन्मदिन आज , पंचकुला निवास पर बधाई देने वालो का लगा ताँता

 हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे  , छत्तीस बिरादरी के नेता कहे जाने वाले भजन लाल जी के बड़े बेटे व हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चौधरी चंद्रमोहन जी का आज जन्मदिन है , चंद्रमोहन का जनम 13 सितंबर 1965 को हरियाणा के हिसार में हुआ था , चंद्रमोहन जी की माता का नाम जसमा देवी है जो आदमपुर (हिसार) से विधायका भी रही है , चौधरी चंद्रमोहन  कालका निर्वाचन क्षेत्र से लगातार 4 बार हरियाणा विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे , बिश्नोई की शिक्षा लॉरेंस स्कूल, सनावर में हुई थी , चंद्रमोहन हरियाणा के 5वें उपमुख्यमंत्री थे , आज चंद्रमोहन का जन्मदिन है  , चंद्रमोहन बड़े ही नर्म स्वभाव , धैर्यवान  ,व जमीन से जुड़े हुए नेता माने जाते है , और उनमे अपने पिता चौधरी भजन लाल वाली तामाम काबिलियतें है , प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले चंद्रमोहन खुद भी सियासत के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। इसकी चलते वह चार बार विधायक बने , आज चंद्रमोहन के पंचकुला आवास पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोगो का ताँता लगा हुआ है चंद्रमोहन भी अपने पिता भजन लाल की तरह छत्तीस बिरादरी के नेता माने जाते है ख़ास तौर पर आज कल का युवा वर्ग राजनीती में चौधरी चंद्रमोहन को अपना रोल मॉडल भी मानते है , हामारी और से भी चंद्रमोहन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई अवम शुभकामनाए | 

× Chat with Us!